शराब के साथ झारखंड का युवक गिरफ्तार
अरवल, निज संवाददाता।उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा रोककर बस की जांच की गयी जिसमें हजारीबाग का रहने वाले यात्री अरविंद कुमार के पास से साढ़े चार लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है।

अरवल, निज संवाददाता। उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा गुप्त सूचना पर साढ़े चार लीटर विदेशी शराब के साथ एक युवक को झारखंड से आ रही यात्री बस से गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक विदेशी शराब लेकर बस से जा रहा है। उत्पाद विभाग की टीम के द्वारा रोककर बस की जांच की गयी जिसमें हजारीबाग का रहने वाले यात्री अरविंद कुमार के पास से साढ़े चार लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक पर केस दर्ज करते हुए जेल भेजा गया है।
वहीं दूसरी ओर फखरपुर मोड़ के पास से स्कॉर्पियो से एक लीटर देसी शराब के साथ एक युवक को रफ्तार किया गया है गिरफ्तार युवक का नाम लालमोहन सिंह है जो भूसड़ा का रहने वाला है उत्पाद थाना अध्यक्ष ने बताया कि स्कॉर्पियो को जब्त करते हुए थाना लाया गया है एवं देसी शराब बरामद के मामले में केस दर्ज करते हुए गिरफ्तार युवक को जेल भेजा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।