Police Inspection at Banks in Kurtha to Prevent Crime बैंक में संदिग्ध लोग दिखें तो तत्काल दें सूचना, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsPolice Inspection at Banks in Kurtha to Prevent Crime

बैंक में संदिग्ध लोग दिखें तो तत्काल दें सूचना

कुर्था, एक संवाददाता। साथ ही उन्होंने बैंक कर्मचारियों को अपराध रोकने की दृष्टि से किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए।

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 14 May 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
बैंक में संदिग्ध लोग दिखें तो तत्काल दें सूचना

कुर्था, एक संवाददाता। कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार द्वारा अपराध रोकने के उद्देश्य से थानाक्षेत्र स्थित भारतीय स्टेट बैंक राणानगर, मध्य बिहार ग्रामीण बैंक कुर्था डीह, पंजाब नेशनल बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा कुर्था एवं यूनियन बैंक ऑफ इंडिया शाखा मोतेपुर का निरीक्षण किया गया। उन्होंने बैंक में संचालित सीसीटीवी कैमरे को देखा साथ ही बैंक में लगे सायरन को भी चेक किया तथा मौके पर सुरक्षा गार्ड से जानकारी ली। साथ ही उन्होंने बैंक कर्मचारियों को अपराध रोकने की दृष्टि से किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को फटकार लगायी।

चेकिंग के दौरान उन्होंने बैंक प्रबंधकों से सुरक्षा व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। सुरक्षा गार्डों की ड्यूटी का निरीक्षण किया और बैंक परिसर में आने-जाने वाले लोगों की निगरानी की। इस दरम्यान बैंक कर्मचारियों को किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के बारे में पुलिस को सूचना देने को कहा गया तथा सुरक्षा गार्डों को अपने कर्तव्य का पालन करने और सतर्क रहने को कहा गया। इस बाबत थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि बैंकों की चेकिंग अपराध रोकने की दृष्टि से की जा रही है। सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन दिवा गश्ती के दौरान थाना के पदाधिकारी के द्वारा विभिन्न बैंकों का निरीक्षण किया जाता है। बैंक में आने-जाने वाले सभी व्यक्तियों को निगरानी वहां उपस्थित सुरक्षा कर्मियों को करने को कहा जाता है ताकि अपराधों को रोका जा सके और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जा सके। फोटो- 14 मई अरवल- 12 कैप्शन- कुर्था थानाक्षेत्र स्थित यूनियन बैंक मोतेपुर शाखा में लोगों से पूछताछ करते थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।