टीआर - 3 के शिक्षकों को दिए गए नियुक्त-पत्र, खिले चेहरे
समस्तीपुर, बिहार में बुधवार से 3326 विद्यालय अध्यापक अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण की प्रक्रिया शुरू हुई। सभी बीआरसी कार्यालयों में यह कार्य चल रहा है। अभ्यर्थियों को शिक्षा विभाग द्वारा...

समस्तीपुर बिहार लोक सेवा आयोग से अनुशंसित तीसरे चरण के विद्यालय अध्यापक शिक्षक अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण बुधवार से शुरू हुआ। शिक्षा विभाग के निर्देश पर जिलेभर के सभी बीआरसी कार्यालय में नियुक्ति पत्र वितरण किया जा रहा है। डीपीओ स्थापना कुमार सत्यम ने बताया कि जिलेभर में कुल 3326 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देना है। यह काम आगे भी चलेगा। संबधित बीआरसी से नियुक्ति पत्र प्राप्त कर विद्यालय अध्यापक अभ्यर्थी शिक्षा विभाग से आवंटित विद्यालय में अपना योगदान देंगे। योगदान का कार्यक्रम अगले 31 मई तक चलेगा। डीपीओ ने बताया बुधवार को जिलेभर में कितने अभ्यर्थियों ने बुधवार को पहले दिन नियुक्ति पत्र प्राप्त किए, यह डेटा उनके कार्यालय को प्राप्त नहीं हुआ है।
सभी बीईओ से इसकी रिपोर्ट ली जा रही है। इस दौरान सभी स्कूलों के हेडमास्टरों को निर्देश दिया गया है कि वे उनके स्कूल में योगदान देने जाने वाले विद्यालय अध्यापक को योगदान लेने से पहले उनके सभी मूल प्रमाण पत्र व नियुक्ति पत्र सूक्ष्मता से जांच कर मिलान करेंगे तथा नियुक्ति पत्र पर छपी फोटो से बारीकी से जांच कर संतुष्ट हो लेंगे। सभी बीईओ को भी निर्देश दिया गया है कि वे भी अपने स्तर से योगदान करने वाले स्कूल अध्यापकों के सभी कागजातों व नियुक्ति पत्र को सत्यापित कर समेकन रिपोर्ट जिला कार्यालय को भेजेंगे। कल्याणपुर प्रखंड संसाधन केंद्र के परिसर में बुधवार को बीपीएससी 3 उत्तीर्ण 294 शिक्षकों के बीच बीईओ राजकुमार यादव ने नियुक्ति प्रमाण पत्र सह पदस्थापन और योगदान पत्र का वितरण किया। उन्होंने सभी शिक्षकों को शुभकामनाएं भी दिया। मौके पर राजेश कुमार, सुरेंद्र प्रसाद ठाकुर आदि शिक्षक शामिल थे। बीआरसी सिंघिया में बुधवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मनोज झा की अध्यक्षता में एक विशेष शिविर आयोजित किया गया। इसमें बीपीएससी टीआरई 3 में चयनित अभ्यर्थियों के बीच नियुक्ति सह पदस्थापन पत्र का वितरण किया गया। बीईओ ने बताया कि टीआरई 3 के सिंघिया नगर पंचायत व प्रखंड में 137 अभ्यर्थियों को विभिन्न स्कूलों में पदस्थापन किया जाना है। इनमें से 134 अभ्यर्थियों ने बुधवार को विशेष शिविर में आकर अपना नियुक्ति सह पदस्थापन पत्र प्राप्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।