12 वीं में प्रीतांशु प्रांजल को 91.4% अंक
सीबीएसई बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट घोषित किया है। अवधूत एकेडमी, मुंगेर के प्रीतांशु प्रांजल ने 91.4% अंक प्राप्त कर जिला में सेकेंड टॉपर बने। स्कूल का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। अन्य छात्रों ने भी अच्छे अंक...

मुंगेर, हिन्दुस्तान संवाददाता। सीबीएसई बोर्ड ने मंगलवार को 12 वीं का का रिजल्ट घोषित कर दिया है। घोषित रिजल्ट में अवधूत एकेडमी मुंगेर से प्रीतांशु प्रांजल ने 91.4% अंक लाकर अपने स्कूल तथा जिला में सेकेंड टापर रहा है। वहीं प्रियम कुमार 90.2, वैष्णवी रानी 87.2%, आइसा अहमद 81.4% तथा प्रेम कुमार ने 72.6% अंक लाकर अपने स्कूल का मान बढ़ाया है। इस स्कूल का शत् प्रतिशत रिजल्ट रहा है। रिजल्ट पर स्कूल के अध्यक्ष शारदा सिंह ने सभी शिक्षकों तथा छात्र छात्राओं को बधाई व शुभकामनाएं दी है। दूसरी ओर अवधूत एकेडमी से श्रेयस राज 92.2% अंक लाकर अपने स्कूल में टापर रहा है।
वहीं तुलसी कुमारी 88.6%, एश्वर्या श्रीदीप 87.6%, आदर्श संस्कार 84% तथा स्वस्तिका 83.4% अंक लाकर अपने स्कूल को गौरवान्वित किया है। छात्र-छात्राओं की सफलता पर विद्यालय के अध्यक्ष शारदा सिंह ने सभी शिक्षकों तथा छात्र-छात्राओं को बधाई दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।