18 मई को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन करेंगे स्वास्थ्य मंत्री
लालगंज में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन 18 मई को बिहार सरकार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे द्वारा किया जाएगा। विधायक संजय कुमार सिंह ने अस्पताल का दौरा किया और चिकित्सा पदाधिकारी से जरूरी...

लालगंज। संवाद सूत्र रेफरल अस्पताल परिसर में बन रहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकर तैयार हो चुका हैं। जिसका उद्घाटन 18 मई को स्वास्थ्य मंत्री बिहार सरकार मंगल पांडे के द्वारा किया जाएगा। अस्पताल का नाम अब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र होगा यह जानकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज के उद्घाटन की तैयारी देखने पहुंचे विधायक संजय कुमार सिंह ने दी। इस दौरान वे अस्पताल के चिकित्सा पदाधिकारी नवीन कुमार से मिले और जरूरी निर्देश दिए। इसी दौरान विधायक जलालपुर गांव भी पहुंचे जहां अमर शहीद बेकुंठ शुक्ला के शहादत दिवस 14 मई को माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किये।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।