दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया
मखदुमपुर, निज संवाददाता। जांच के बाद मौके पर ही प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया है। इस अवसर पर 25 लोगों की जांच की गई जांच के बाद मेडिकल टीम के द्वारा 10 लोगों को प्रमाण पत्र दिया गया।

मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय परिसर में दिव्यांग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर परिवार कल्याण विभाग के द्वारा आयोजित किया गया। शिविर में 18 वर्ष तक के दिव्यांग लोगों की जांच की गई। जांच के बाद मौके पर ही प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया है। इस अवसर पर 25 लोगों की जांच की गई जांच के बाद मेडिकल टीम के द्वारा 10 लोगों को प्रमाण पत्र दिया गया। प्रमाण पत्र का वितरण बीडीओ मृत्युंजय कुमार और प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात अखौरी ने किया। जांच टीम में सदर अस्पताल से तीन चिकित्सक नियुक्त थे।बीडीओ ने बताया कि यह शिविर गुरुवार को डकरा पंचायत में भी आयोजित किया जाएगा।
फोटो- 14 मई जेहाना- 09 कैप्शन- मखदुमपुर प्रखंड कार्यालय में दिव्यांग शिविर का आयोजन।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।