तेल स्पेलर में घुसा यूवती का हाथ,घायल
Aligarh News - दादों क्षेत्र के गाँव कसेर की परवीन, जो सरसों का तेल निकाल रही थी, का हाथ स्पेलर में फंस गया। आसपास के लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन हाथ गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे छर्रा के निजी अस्पताल में...

दादों संवाददाता। दादों क्षेत्र के गाँव कसेर निवासी परवीन पुत्री अनवी अपने घर पर लगे सरसों का तेल निकालने वाले स्पेलर पर दोपहर के समय सरसो की पिराई कर रही थी। तभी अचानक से परवीन का हाथ स्पेलर में चला गया। परवीन की चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग व पास में बैठे ग्राहकों ने आनंन फानन में फसें हुए हाथ को निकालने कि कोशिश की। हाथ ना निकलने पर स्पेलर के इंजन को बंद करने के बाद बड़ी मुश्किल से हाथ को बाहर निकाला लेकिन तब तक हाथ कूंचलकर गंभीर रूप से घायल हो गया था। घायल परवीन के परिजनों के द्वारा घायल को छर्रा के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने घायल को अलीगढ मेडिकल के लिये रेफर कर दिया हैं।
घायल परवीन का इलाज दौरान लिया फोटो
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।