सड़क दुर्घटना में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत
मोतिहारी में हरकैना सेमरा गांव के पास सड़क दुर्घटना में 30 वर्षीय युवक मंजय कुमार पासवान की मौत हो गई। वह अपने ससुराल जा रहा था तभी अज्ञात वाहन ने उसे ठोकर मार दी। इलाज के दौरान उसकी मृत्यु हुई।...

मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। मोतिहारी लखौरा रोड में हरकैना सेमरा गांव के समीप सड़क दुर्घटना में घायल युवक की बुधवार को इलाज के दौरान एक निजी अस्पताल में मौत हो गयी। मृत युवक की पहचान कोटवा थाना के आमवा वार्ड एक निवासी जगन पासवान के पुत्र मंजय कुमार पासवान (30) के रूप में हुई है। घर से अपने ससुराल छौड़ादानों जाते समय हरकैना सेमरा गांव के समीप अज्ञात वाहन के लापरवाह चालक ने उसे ठोकर मार दी। सूचना पर पहुंची डायल 112 की टीम ने इलाज के लिए उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गयी।
मुफस्सिल थाना के दारोगा मो. मुमताज ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।