दो ट्रकों की टक्कर में, एक चालक की मौत दूसरा घायल
एनएच 31 पर बलहा चौक के पास हुआ हादसा समस्तीपुर जिले के मोहद्दीनगर निवासी चालक

नारायणपुर (भागलपुर), संवाद सूत्र। प्रखंड के बलहा चौक के पास एनएच-31 पर मंगलवार की देर रात दो बजे दो ट्रकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें एक चालक की मौत हो गई। दूसरे ट्रक का चालक और खलासी घायल हो गया, जिसे मायागंज अस्पताल, भागलपुर रेफर कर दिया गया है। मृतक की पहचान समस्तीपुर जिले के शाहपुर पटोरी थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी रामनाथ राय (50 वर्ष) पिता रामेश्वर राय के रूप में हुई। घटना की सूचना पर भवानीपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल भेजा। वहीं दूसरे ट्रक का चालक बांका जिला निवासी आदर्श कुमार (35 वर्ष) और खलासी अरविंद सिंह घायल हो गए।
थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर महेश कुमार ने बताया कि परिजनों को सूचित कर दिया गया है। बुधवार को परिजन अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे। घटना की प्राथमिकी यातायात थाने में दर्ज करायी जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।