100 Pass Rate at Indumati Tibdewal Saraswati Vidya Mandir Chhatra - Top Performers Shine इंदुमति टिबड़ेवाल के विद्यार्थियों सीबीएसई बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन, Chatra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsChatra News100 Pass Rate at Indumati Tibdewal Saraswati Vidya Mandir Chhatra - Top Performers Shine

इंदुमति टिबड़ेवाल के विद्यार्थियों सीबीएसई बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन

इंदुमति टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर दीभा के कक्षा दशम का सीबीएसई बोर्ड परिणाम शत प्रतिशत रहा। 72 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की। करण कुमार राणा ने 95.2 प्रतिशत के साथ पहला स्थान प्राप्त किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, चतराThu, 15 May 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
इंदुमति टिबड़ेवाल के विद्यार्थियों सीबीएसई बोर्ड में बेहतर प्रदर्शन

चतरा, प्रतिनिधि। इंदुमति टिबड़ेवाल सरस्वती विद्या मंदिर दीभा कक्षा दशम का सीबीएसई बोर्ड परिणाम शत प्रतिशत रहा। इस स्कूल से परीक्षा में कुल 72 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिसमें सभी ने सफलता हासिल की। सफल परीक्षार्थियों का कहना है कि गुरुजनों की मेहनत और प्रबंधन समिति का मार्गदर्शन और अनुशासन के बल पर शत प्रतिशत परिणाम हुआ है। जिसमें करण कुमार राणा 95.2 प्रतिशत लाकर स्कूल में पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं अन्नू कुमारी 89.2 दूसरे, मनीष कुमार 86.4 प्रतिशत लाकर तीसरे स्थान पर रही। इसी तरह से संध्या कुमारी, सोनम कुमारी और नीरज सिंह 84.2 प्रतिशत, मेघा कुमारी 80.4, खुशी कुमारी 80.2, विशाल कुमार गुप्ता 79.2, अभिज्ञान राज 78.8, कृष कुमार 78.4, अंजलि कुमारी ने 77.8 प्रतिशत अंक प्राप्त किया।

इस वर्ष परीक्षा में सम्मिलित सभी परीक्षार्थियों ने परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय के साथ-साथ विद्यालय के शिक्षकों का भी नाम रौशन किया है। विद्यालय प्रबंधन समिति ने सभी स्कूल टेन टॉपर्स को बधाई एवं शुभकामना दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।