International Cooperative Day Contribution of Cooperatives to India s Development देश में पांच सहकारी विश्वविद्यालय खुलेगें- सुनील गुप्ता, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsInternational Cooperative Day Contribution of Cooperatives to India s Development

देश में पांच सहकारी विश्वविद्यालय खुलेगें- सुनील गुप्ता

Meerut News - मेरठ में भारत इंस्टीटयूट आफ टेक्नालाजी में अंतरराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर गोष्ठी आयोजित की गई। सहकार भारती के उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने बताया कि देश में जल्द ही पांच सहकारी विश्वविद्यालय खुलेंगे। अमूल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठThu, 15 May 2025 05:51 AM
share Share
Follow Us on
देश में पांच सहकारी विश्वविद्यालय खुलेगें-  सुनील गुप्ता

मेरठ। संवाददाता बुधवार को परतापुर स्थित भारत इंस्टीटयूट आफ टेक्नालाजी में अंतराष्ट्रीय सहकारिता दिवस पर भारत के विकास में सहकारिता का योगदान विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी में सहकार भारती के उपाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने बताया कि जल्द ही देश में पांच सहकारी विश्वविद्ययालय खुलेगें। त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय के नाम से अहमदाबाद में पहला विश्वविद्यालय खुल गया है। सहकारिता का उल्लेख करते हुए बताया कि अमूल जो सहकारिता का एक रोल माडल है। दो लाख किसानों से डेरी सहकारिता के माध्यम से 250 लाख लीटर दूध रोजाना खरीदता है। विमल शर्मा ने बताया कि सहकारिता हमारे स्वभाव की बात है।

भारत की व्यवहार पद्धति सहकारिता का माध्यम है। बच्चों से व्यापार शुरु करने का संकल्प लेने की बात करते हुए कहा कि जिला सहकारी बैंक ऐसे नए स्टार्टअप प्रारंभ करने के लिए पूरा सहयोग करेगा। आदेश गहलौत, कमलेश कुमार राणा, श्रीनिवास सिंह, हरेंद्र सिंह, राम नरेश तोमर, यशपाल सिंह राणा, अमित रंजन, संजय कौशिक, प्रदीप शर्मा आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।