डंपर व मिक्सर मशीन की भिड़ंत में चालक की मौत
Unnao News - उन्नाव में एक मिक्सर वाहन और डंपर के बीच टक्कर में मिक्सर चालक प्रदीप सिंह की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा बुधवार सुबह दही मोहनलालगंज मार्ग पर हुआ। प्रदीप की पत्नी और बच्चों के लिए यह एक बड़ा नुकसान...

उन्नाव। पुरवा कोतवाली क्षेत्र के दही मोहनलालगंज मार्ग पर बुधवार सुबह मौरंग लदे डम्पर व मिक्सर मशीन वाहन में सीधी भिड़ंत होने पर मिक्सर चालक की मौके पर ही मौत हो गई। बहनोई की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच कर जांच बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एटा थाना मलावन के गठिया शीलम गांव के रहने वाले प्रदीप सिंह गंगा एक्सप्रेस वे निर्माणधीन में मिक्सर वाहन का चालक था। बुधवार सुबह मंगतखेड़ा से वाहन लेकर चमरौली प्लांट जा रहा था। जैसे ही वह दही मोहनलालगंज मार्ग पर बिछिया 11 मिल सामने पहंुचा। तभी तेज रफ्तार से आ रहे डंपर व मिक्सर मशीन वाहन में भिड़ंत हो गई।
हादसे में मिक्सर वाहन क्षतिग्रस्त होने के साथ ही चालक प्रदीप सिंह केबिन में फंस गया। हादसा देखकर दूसरी मिक्सर वाहन लेकर निकल रहे मृतक प्रदीप के बहनोई रवीकांत ने वाहन रोककर पुरवा कोतवाली पुलिस को घटना की जानकारी दी। तब कोतवाली दरोगा सभाजीत सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुंच कर जेसीबी की मदद से दोनों वाहनों को सड़क से हटवाया। उसकेसाथ ही केबिन में फंसे चालक प्रदीप को बाहर निकलवाया। मगर तब चालक प्रदीप ने दम तोड़ दिया था। प्रदीप की मौत के बाद पत्नी सोनम व बेटा विफल और बेटी ईशू के सिर से साया छिन गया है। इंस्पेक्टर अमरनाथ यादव ने बताया कि दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए है। जेसीबी की मदद से सड़क किनारे कराए गया है। डम्पर चालक मौके पर भाग गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।