Theft of Batteries from RRC Center in Jamalpur Leads to Police Controversy हजरतपुर में आरआरसी सेंटर से बैटरी चोरी, प्रधानपति हड़काया, Badaun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsBadaun NewsTheft of Batteries from RRC Center in Jamalpur Leads to Police Controversy

हजरतपुर में आरआरसी सेंटर से बैटरी चोरी, प्रधानपति हड़काया

Badaun News - हजरतपुर क्षेत्र के जमालपुर स्थित आरआरसी सेंटर से चोरों ने दो बैटरियों की चोरी कर ली। सफाई कर्मी ने ग्राम प्रधान को सूचित किया। प्रधानपति नंदू सिंह ने थाने में शिकायत की, लेकिन दरोगा ने मदद से इंकार कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बदायूंThu, 15 May 2025 04:29 AM
share Share
Follow Us on
हजरतपुर में आरआरसी सेंटर से बैटरी चोरी, प्रधानपति हड़काया

हजरतपुर क्षेत्र के थाना गांव जमालपुर स्थित आरआरसी सेंटर से रात अज्ञात चोरों ने कूड़ा गाड़ी की दो बैटरियों की चोरी कर ली। चोरों ने सेंटर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया। सुबह जब सफाई कर्मी वहां पहुंचा तो चोरी की घटना देखकर हैरान रह गया। उसने ग्राम प्रधान को सूचना दी। ग्राम प्रधान पति नंदू सिंह रिटायर्ड फौजी ने थाने में तहरीर भेजी और थाने पहुंचकर दरोगा से प्राप्ति देने को कहा। आरोप है कि दरोगा ने प्राप्ति देने से इंकार कर दिया और कहा कि यह एसओ देंगे। इस दौरान दरोगा और प्रधानपति के बीच तीखी बहस हो गई, जिसका ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ऑडियो में दरोगा प्रधानपति पर नाराजगी जताते सुनाई दे रहे हैं। मामला जब एसओ हजरतपुर के संज्ञान में पहुंचा तो उन्होंने स्वयं प्रधानपति से बात की। दरोगा से फोन लेकर प्रधानपति को फटकार लगाई। इस बातचीत का ऑडियो भी वायरल हो रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि एक तरफ सरकारी संपत्ति की चोरी हो रही है और दूसरी तरफ पुलिस उल्टे शिकायतकर्ता से ही सवाल-जवाब कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।