Thieves Exploit Power Outage to Steal from Multiple Houses in Choudhera Village चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाकर कई मकानों में किया हाथ साफ, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsThieves Exploit Power Outage to Steal from Multiple Houses in Choudhera Village

चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाकर कई मकानों में किया हाथ साफ

Shahjahnpur News - चौढेरा गांव में चोरों ने रात के अंधेरे में कई मकानों में चोरी की। बिजली कटने का फायदा उठाकर चोरों ने आभूषण, पैसे और कपड़े चुराए। ग्रामीणों ने सुबह जागने पर बिखरा हुआ सामान देखा तो हंगामा मच गया। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरThu, 15 May 2025 04:29 AM
share Share
Follow Us on
चोरों ने अंधेरे का फायदा उठाकर कई मकानों में किया हाथ साफ

अंधेरे का फायदा उठाकर चोरों ने कई मकानो पर हाथ साफ कर दिया। थाना राम चंद्र मिशन क्षेत्र के चौढेरा गांव में कई घरों में छोटे मोटे सामान की चोरी हो गई। सुबह जागने पर जब घर का सामान ग्रामीणों ने बिखरा हुआ देखा तो हंगामा हो गया। बीती रात लगभग साढ़े नौ बजे से विद्युत व्यवस्था चरमरा गई जो देर रात को सुचारू हो पाई। इसी बात का फायदा उठाकर चोरों ने जमकर उत्पात मचाया। सूचना पर तत्काल पुलिस ने पहुंच कर घटना का जायजा लिया है। चौढेरा गांव निवासी मंगू लाल के घर के अंदर सीढ़ियों से चोर दाखिल हुए और आभूषण तथा एक हजार रुपए और कपड़े आदि चुरा ले गए।

बक्से को पीछे खेत में ले जाकर फेंक दिया। पास ही रहने वाले विद्यासागर के मकान में घुसकर बक्सा निकाल लिया बक्से को खंगाल कर फेक दिया। इसके अलावा गांव के समीप एक मंदिर पर भी नशेड़ियों का जमाबाड़ा लगा रहता है। घटना की तहरीर पुलिस को दे दी गई है पुलिस जांच कर रही है

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।