New DNB Courses to Begin in Gynecology and Pediatrics at Munger Hospital गायनोलॉजी और पिडियाट्रिक्स में भी होगा डीएनबी कोर्स, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsNew DNB Courses to Begin in Gynecology and Pediatrics at Munger Hospital

गायनोलॉजी और पिडियाट्रिक्स में भी होगा डीएनबी कोर्स

मुंगेर के सदर अस्पताल में गायनोलॉजी और पीडियाट्रिक्स विभाग में डीएनबी कोर्स शुरू होगा। इसके लिए सरकार से 4.98 लाख रुपए की डिमांड की गई है। गायनी में 4 सीटें और पीडियाट्रिक्स में 2 सीटों के लिए आवेदन...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 15 May 2025 02:49 AM
share Share
Follow Us on
गायनोलॉजी और पिडियाट्रिक्स में भी होगा डीएनबी कोर्स

मुंगेर, निज संवाददाता । सदर अस्पताल में गायनोलॉजी और पिडियाट्रिक्स विभाग में डीएनबी कोर्स आरंभ होगा। इन दोनों विभाग में डीएनबी कोर्स के आवेदन हेतु सरकार से 4.98 लाख रुपए की डिमांड की गई है। उक्त जानकारी अस्पताल उपाधीक्षक डा. रमण कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि गायनी में 4 सीट पर डीएनबी कोर्स आरंभ करने हेतु आवेदन करने के लिए 2.49 लाख और पीडियाट्रिक में 02 सीट के लिए 2.49 लाख राशि की डिमांड सरकार से की गई है। इन दोनों विभाग के लिए फेकल्टी अस्पताल में उपलब्ध है। गायनोलॉजी में डा. स्वाति अट्रोलिया और डा. स्मृति तथा पीडियाट्रिक्स में डा. मुकेश कुमार फेकल्टी होंगे।

उन्होंने बताया कि सदर अस्पताल में मेडिसीन विभाग में 06 सीट पर डीएनबी कोर्स आरंभ करने की अनुमति पूर्व में ही मिल चुकी है। विभाग के निर्देश पर शीघ्र ही मेडिसीन विभाग में डीएनबी कोर्स आरंभ हो जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।