महिला संवाद में महिलाओं ने रखी अपनी समस्याएं और आकांक्षाएं
मुंगेर में महिला संवाद कार्यक्रम के 27वें दिन 12 स्थानों पर आयोजन हुआ। महिलाओं ने समस्याएं और सफलताएं साझा कीं। शिवकुंड पंचायत में पार्वती दीदी ने 1.5 लाख रुपये की सहायता से मासिक आय बढ़ाने की बात की।...

मुंगेर, एक संवाददाता। बुधवार को महिला संवाद के 27वें दिन जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 12 स्थानों पर महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी समस्याओं एवं आकांक्षाओं को खुलकर सामने रखा, वहीं दूसरी तरफ अपनी सफलता की कहानी भी सुनाई। धरहरा प्रखंड के शिवकुंड पंचायत में आयोजित संवाद में सतत जीविकोपार्जन योजना से लाभान्वित पार्वती दीदी ने बताया कि, मुझे डेढ़ लाख रुपये की सहायता मिली थी, जिससे मुझे अब 10,000 से 12,000 रुपए की मासिक आय हो रही है। इसके साथ ही निर्मला दीदी ने गांव में 10 बेड वाले अस्पताल की मांग की।
वहीं, मुंगेर सदर प्रखंड के टीकारामपुर पंचायत में 297 दीदियों की भागीदारी में संवाद हुआ। यहां दीदियों ने रिंग बांध, सड़क संपर्क, पशु अस्पताल की मांग की और अन्य संसाधनों की कमी पर चर्चा की। जबकि, संग्रामपुर प्रखंड के बढ़ौनियां पंचायत में हुए संवाद में 217 दीदियों ने भाग लिया। कई महिलाओं ने मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री आवास, छात्रवृत्ति, शौचालय निर्माण और कन्या विवाह योजना से मिले के लिए धन्यवाद दिया। यहां दीदियों ने जीविका भवन और निःशुल्क कोचिंग संस्थान की मांग भी की। इसी तरह से बरियारपुर प्रखंड के नीरपुर पंचायत में महिलाओं ने आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधा, 24 घंटे डॉक्टर-नर्स की व्यवस्था, कल-कारखाना और डिग्री कॉलेज की स्थापना की मांग रखी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।