Celebration of 104th Birth Anniversary of Shri Shri Prabhat Ranjan Sarkar with Cultural Programs in Jamalpur तुमि रूपे भुवन प्रभात गीत-संगीत पर रातभर झूमे आनंदमार्गी, नृत्य की भावपूर्ण प्रस्तुति, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsCelebration of 104th Birth Anniversary of Shri Shri Prabhat Ranjan Sarkar with Cultural Programs in Jamalpur

तुमि रूपे भुवन प्रभात गीत-संगीत पर रातभर झूमे आनंदमार्गी, नृत्य की भावपूर्ण प्रस्तुति

जमालपुर में आनंदमार्ग प्रचारक संघ के संस्थापक श्रीश्री प्रभात रंजन सरकार की 104वीं जयंती का जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। वलीपुर जागृति मधु मंजुल परिसर में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में करीब...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरThu, 15 May 2025 02:50 AM
share Share
Follow Us on
तुमि रूपे भुवन प्रभात गीत-संगीत पर रातभर झूमे आनंदमार्गी, नृत्य की भावपूर्ण प्रस्तुति

जमालपुर। निज प्रतिनिधि आनंंदमार्ग प्रचारक संघ के संस्थापक श्रीश्री प्रभात रंजन सरकार उर्फ श्री आनंदमूर्ति जी के 104वीं जयंती को लेकर आंनदमार्गियों द्वारा जन्मोत्सव कार्यक्रम जारी है। इसी क्रम में वलीपुर जागृति मधु मंजुल जमालपुर बाबा नगर जमालपुर परिसर में देर रात्रि में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आनंदमार्ग विद्यालय, वलीपुर के करीब 100 बच्चों ने प्रभात गीत, संगीत, नृत्य व नाटिका की प्रस्तुति देकर आनंदमार्गियों को भक्ति के सागर में डुबो दिया। मौके पर केंद्रीय जनसंपर्क सचिव आचार्य कल्याणमित्रानंद अवधूत जी, डायसिस सचिव आचार्य सदविरानंद अवधूत जी, गर्ल प्राउटिस्ट सेक्रेटरी अवधुतिका आनंद प्रभा आचाय ने बारी बारी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया।

इस दौरान अंशुमान, माही, दिव्या, रोशन, करण, अर्पिता, वैष्णवी, आकाश, पियूष, लव, अर्पिता, दिव्या, जानवी, रोहित, निश्चित, आशीष, युवराज, करण, मोहम्मद सुल्तान, रितिका, अर्पिता, आशिया परवीन, मोहम्मद हम्माद, साक्षी, आदित्य, आर्य, करण, दर्शन, रोशन, मुन्ना जी सहित अन्य मौजूद थे। संचालन ब्रजेश कुमार ने की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।