सड़क हादसे में जख्मी महिला की इलाज के दौरान मौत
नावानगर में एनएच-120 पर एक महिला ट्रैक्टर से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। ग्रामीणों और पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, लेकिन उसकी स्थिति गंभीर होने के कारण उसे सदर अस्पताल...

पेज तीन के लिए ---------- नावानगर, एक संवाददाता। एनएच-120 डुमरांव-विक्रमगंज सड़क पर स्थानीय थाना क्षेत्र के नावानगर बाजार गुहटिया पुल के पास ट्रैक्टर से गिरकर एक महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गई। महिला को ग्रामीणों व पुलिस की सहयोग से तुरंत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद नावानगर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां उसकी गंभीर स्थिति देख चिकित्सकों ने सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल से भी महिला को बनारस रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई। मृत महिला झारखंड के बोकारो जिला की निवासी लक्ष्मी देवी है जो नावानगर के टाटा ईंट भट्ठा पर मजदूर थी।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि ट्रैक्टर से गिरकर महिला के मौत की सूचना मिली है। अभी तक कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।