मजिस्ट्रेट चेकिंग में 125 पकड़े गए, वसूला गया 40 हजार जुर्माना
बक्सर स्टेशन पर आरपीएफ ने बुधवार को एक विशेष अभियान में 125 लोगों को पकड़ा। रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा कोर्ट कैंप के दौरान इनसे करीब 40 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। अनधिकृत यात्रा, फेरी लगाकर बेचने...

पेज तीन के लिए ------------ बक्सर, हिन्दुस्तान संवाददाता। स्थानीय स्टेशन पर बुधवार को आरपीएफ ने मजिस्ट्रेट चेकिंग के दौरान 125 लोगों को पकड़ा। इन सभी से करीब 40 हजार रुपये का जुर्माना वसूला गया। बता दें कि आरा के रेलवे मजिस्ट्रेट ने बक्सर स्टेशन पर कोर्ट कैंप लगाया था। इस दौरान आरपीएफ ने रेल अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत विशेष अभियान चलाया। इस दौरान महिला व दिव्यांग कोच में अनाधिकृत रूप से यात्रा करने वालों, फेरी लगाकर बेचने वालों के साथ ही स्टेशन परिसर में अनाधिकृत रूप से घूमने व स्टेशन के सामने नो पार्किंग क्षेत्र में अवैध रूप से ई-रिक्शा लगाने वालों को पकड़ा गया।
विशेष अभियान में 125 लोगों को पकड़ा गया। सभी को रेलवे मजिस्ट्रेट के कोर्ट कैंप ले जाया गया, जहां सभी से जुर्माना वसूल किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।