Buxar Students Shine in CBSE 10th Board Exam with Top Scores बाल विकास केंद्र के छात्रों ने 10वीं में लहराया सफलता का परचम, Buxar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBuxar NewsBuxar Students Shine in CBSE 10th Board Exam with Top Scores

बाल विकास केंद्र के छात्रों ने 10वीं में लहराया सफलता का परचम

बक्सर के बाल विकास केंद्र उमरपुर के विद्यार्थियों ने इस वर्ष सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। नंदिनी कुमारी ने 408 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। आकाश कुमार गुप्ता और...

Newswrap हिन्दुस्तान, बक्सरWed, 14 May 2025 09:20 PM
share Share
Follow Us on
बाल विकास केंद्र के छात्रों ने 10वीं में लहराया सफलता का परचम

बक्सर। बाल विकास केंद्र उमरपुर के विद्यार्थियों ने इस वर्ष सीबीएसई 10वीं बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रौशन किया है। छात्रा नंदिनी कुमारी ने सर्वाधिक 408 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं, आकाश कुमार गुप्ता (398 अंक), श्वेता कुमारी उपाध्याय (382 अंक) क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रही। प्राचार्य संजीव कुमार मिश्रा ने कहा कि यह परिणाम विद्यार्थियों की लगन, शिक्षकों की मेहनत और अभिभावकों के सहयोग का सम्मिलित परिणाम है। हमारा लक्ष्य न केवल परीक्षा में अच्छे अंक लाना है, बल्कि बच्चों का समग्र विकास करना भी है। स्कूल के 75 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने हिंदी, अंग्रेज़ी एवं सामाजिक विज्ञान में 70 से ऊपर अंक प्राप्त किए।

विद्यालय प्रशासन ने सभी सफल छात्रों को बधाई दी और आगामी वर्षों के लिए 90 प्लस लक्ष्य की योजना पर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।