Suspicious Death of Middle-Aged Man in Bhagwanpur Alleged Suicide After Argument with Wife बेन के भगवानपुर में अधेड़ की संदिग्ध स्थिति में मौत , Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsSuspicious Death of Middle-Aged Man in Bhagwanpur Alleged Suicide After Argument with Wife

बेन के भगवानपुर में अधेड़ की संदिग्ध स्थिति में मौत

बेन के भगवानपुर में अधेड़ की संदिग्ध स्थिति में मौत बेन के भगवानपुर में अधेड़ की संदिग्ध स्थिति में मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 14 May 2025 10:20 PM
share Share
Follow Us on
बेन के भगवानपुर में अधेड़ की संदिग्ध स्थिति में मौत

बेन के भगवानपुर में अधेड़ की संदिग्ध स्थिति में मौत पत्नी से कहा-सुनी होने के बाद गये थे बेन बाजार घर लौटने पर बिगड़ी तबीयत, बिहारशरीफ लाने के दौरान रास्ते में मौत थानाध्यक्ष ने कहा, जहर खाकर अधेड़ ने की है खुदकुशी बेन, एक संवाददाता। स्थानीय थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव में बुधवार को एक अधेड़ की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी। मृतक की पहचान हिलसा थाना क्षेत्र के गजेंद्र बिगहा गांव निवासी स्व. बालमुकुंद के 56 वर्षीय पुत्र सुधीर बालमुकुंद सिंह पटेल के रूप में की गई है। ससुर के श्राद्धकर्म में शामिल होने वे भगवानपुर आये थे। मृतक के साढ़ू राजेश प्रसाद ने बताया कि दोपहर बाद सुधीर बेन बाजार गए थे।

कुछ समय बाद जब घर लौटे तो उनके मुंह से झाग निकल रहा था। आनन-फानन में उन्हें स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। चिकित्सक ने कहा कि पूरे शरीर में जहर फैल गया है। तबीयत ज्यादा खराब होने पर बिहारशरीफ रेफर कर दिया गया। बिहारशरीफ लाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गयी। परिजनों ने बताया कि किसी बात को लेकर घर में पत्नी से कहा-सुनी हुई थी। उसके बाद वे बाजार गये थे। 28 अप्रैल को सुधीर अपने दो बेटों और पत्नी के साथ ससुर के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए भगवानपुर गांव पहुंचे थे। सुधीर मुंबई में रहकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाते थे। इधर, वेन थाना अध्यक्ष रवि कुमार ने बताया कि पत्नी से कहा-सुनी के बाद अधेड़ ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली है। शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए बिहारशरीफ भेजा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी मौत के कारणों का पता चलेगा। आवेदन मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।