Car Crash Claims One Life and Leaves Two Seriously Injured on NH 431 अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकरायी, एक की मौत, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsCar Crash Claims One Life and Leaves Two Seriously Injured on NH 431

अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकरायी, एक की मौत

अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकरायी, एक की मौतअनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकरायी, एक की मौतअनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकरायी, एक की मौतअनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकरायी, एक की मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 14 May 2025 10:31 PM
share Share
Follow Us on
अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकरायी, एक की मौत

अनियंत्रित होकर कार पेड़ से टकरायी, एक की मौत हादसे में दो लोग हुए गंभीर रूप से घायल, रेफर एनएच 431 पर चंडी के दयालपुर के पास दुर्घटना फोटो चंडी दुर्घटना :एनएच 431 पर चंडी के दयालपुर के पास हादसे के बाद क्षतिग्रस्त कार। चंडी, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के एनएच 431 (जैतीपुर-हरनौत) पर दयालपुर गांव के पास हरनौत की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद सड़क किनारे पलट गयी। हादसे में कार पर सवार एक युवक की मौत हो गयी। जबकि, दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। मृतक की पहचान सौआ गांव निवासी स्व. सुनील राम के पुत्र विक्की कुमार के रूप में की गयी है।

जबकि, इसी गांव के राजीव कुमार तथा लालगंज निवासी गुड्डू कुमार घायल हुए हैं। स्थानीय रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। परिजन राजीव का पटना तो गुड्डू का बिहारशरीफ के एक निजी क्लीनिक में इलाज करा रहे हैं। रिसेप्शन पार्टी से लौटने के दौरान हादसा: घायल गुड्डू ने बताया कि वह अपने तीन दोस्तों के साथ बिहारशरीफ से रिसेप्शन पार्टी में शामिल होने के बाद प्राणचक पहुंचे, वहां एक दोस्त को छोड़कर वापस जैतीपुर आ रहे थे। इसी दौरान तभी कारण अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। डेढ़ घंटे तक कार में फंसे रहे घायल : टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार चला रहे राजीव कुमार फेंकाकर कार से बाहर दूर जा गिरे। जबकि, पिछली सीट पर बैठे विक्की और गुड्डू क्षतिग्रस्त वाहन में ही फंस गये। कार बीच से बिल्कुल बैंड हो गई थी। बाद में कार को काटकर घायलों को बाहर निकाला गया। लेकिन, तबतक विक्की की मौत हो चुकी थी। थाना प्रभारी सुमन कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि तेज रफ्तार और चालक द्वारा नियंत्रण खोने के कारण दुर्घटना हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।