Demand for CSD Canteen at Ex-Servicemen Association Meeting in Khagaria खगड़िया: पूर्व सैनिक संघ की बैठक में सीएसडी कैंटीन खोलने पर दिया बल, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsDemand for CSD Canteen at Ex-Servicemen Association Meeting in Khagaria

खगड़िया: पूर्व सैनिक संघ की बैठक में सीएसडी कैंटीन खोलने पर दिया बल

खगड़िया में पूर्व सैनिक संघ की बैठक में सीएसडी कैंटीन खोलने की मांग की गई। संघ के अध्यक्ष लक्ष्मी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में ईसीएचएस पॉली क्लिनिक के लाभ लेने की अपील की गई। बाउंड्री वॉल...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरWed, 30 April 2025 06:20 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया: पूर्व सैनिक संघ की बैठक में सीएसडी कैंटीन खोलने पर दिया बल

खगड़िया, एक प्रतिनिधि शहर के गोशाला रोड स्थित पूर्व सैनिक संघ कार्यालय में बुधवार को आयोजित बैठक में सीएसडी कैंटीन खोलने पर बल दिया गया। संघ के अध्यक्ष सूबेदार मेजर लक्ष्मी प्रसाद यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। सीएसडी कैंटीन शुरू करने के लिए स्टेशन कमांडर गया को पुनः पत्र लिखा गया। वहीं सभी पूर्व सैनिकों एवं उनके आश्रितों से आग्रह किया गया कि अधिक से अधिक संख्या में ईसीएचएस पॉली क्लिनिक का लाभ उठाएं। पूर्व सैनिक संघ कार्यालय के पश्चिम तरफ की बाउंड्री वॉल टूट गया है, इसकी मरम्मत का निर्णय लिया गया। जिलाधिकारी से मिलकर इस समस्या से अवगत कराने की बात कही गई। इस अवसर पर संघ के उपाध्यक्ष सुरेश सिंह, सचिव नरेश प्रसाद यादव, अमरकांत वर्मा, प्रिंस कुमार, रविंद्र कुमार, गीता राय, वीरेंद्र सिंह, रामसेवक शाह, राजेश कुमार, राजा कुमार, रितेश कुमार, अरविंद प्रसाद सिंह, प्रीतम कुमार सिंह, सतीश कुमार, मनोरंजन सिंह आदि ने भाग लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।