30 दुकानदारों से वसूला 2450 रुपए जुर्माना , दो ठेले जब्त
- नगर परिषद की ओर से पोस्ट ऑफिस चौक से लेकर थाना चौक तक चलाया गया अभियान 10 दुकानदार पकड़े गए फोटो-16 समहारणालय रोड में लगी दुकानों पर पॉलीथिन की जांच करते नगर परिषद के अधिकारी व कर्मी गोपालगंज।...

- नगर परिषद की ओर से पोस्ट ऑफिस चौक से लेकर थाना चौक तक चलाया गया अभियान - पॉलीथिन का प्रयोग करते 20 तथा नाला पर दुकान लगाने वाले 10 दुकानदार पकड़े गए गोपालगंज। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। नगर परिषद की ओर से शहर में पॉलीथिन व अतिक्रमण के खिलाफ विशेष जांच अभियान चलाया गया। पोस्ट ऑफिस चौक से लेकर थाना चौक तक चलाए गए इस अभियान में 30 दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की गई। इनमें 20 दुकानदार पॉलीथिन का उपयोग करते पकड़े गए। जबकि 10 दुकानदार नाले के ऊपर दुकान लगाए हुए पाए गए। नगर परिषद की सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधक मोनिका मंजुषा के नेतृत्व में चली कार्रवाई के दौरान 7.5 किलोग्राम पॉलीथिन जब्त किया गया और कुल 2450 रुपए जुर्माना वसूला गया।
वहीं, जांच टीम को देखकर दो दुकानदार ठेला छोड़कर फरार हो गए। दोनों ठेले नगर परिषद की टीम ने जब्त कर लिए। नगर परिषद के अधिकारियों के मुताबिक यह कार्रवाई नो वेंडर जोन में दुकान लगाने और पॉलीथिन प्रतिबंध के उल्लंघन को लेकर की गई। सड़क और नाले पर लगे दुकानों से अतिक्रमण हटाते हुए बांस-बल्ले आदि जब्त किए गए। कार्रवाई के दौरान दुकानदारों में अफरा-तफरी मच गई। अभियान में नगर परिषद के मुख्य सफाई जमादार धर्मेंद्र सिंह, अमन कुमार, विनय कुमार सहित कई कर्मी और नगर थाना की पुलिस टीम भी शामिल रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।