Celebration of Lord Parshuram s Birth Anniversary in Khbara Temple Bihar खबरा शिव मंदिर में मना भगवान परशुराम का जन्मोत्सव, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsCelebration of Lord Parshuram s Birth Anniversary in Khbara Temple Bihar

खबरा शिव मंदिर में मना भगवान परशुराम का जन्मोत्सव

मुजफ्फरपुर में खबरा ग्रामवासियों और राष्ट्रीय भूमिहार ब्राह्मण परिषद ने भगवान परशुराम का जन्मोत्सव मनाया। इस अवसर पर लोक गायिका कविता ने भजन प्रस्तुत किया। समाज के लोगों ने जातीय जनगणना में भूमिहार...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरWed, 30 April 2025 11:04 PM
share Share
Follow Us on
खबरा शिव मंदिर में मना भगवान परशुराम का जन्मोत्सव

मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। राष्ट्रीय भूमिहार ब्राह्मण परिषद एवं खबरा ग्रामवासियों ने संयुक्त रूप से बुधवार को खबरा शिव मंदिर परिसर स्थित भगवान परशुराम का पूजन कर जन्मोत्सव मनाया। बिहार की प्रसिद्ध लोक भजन गायिका कविता उर्फ टुन्नी द्वारा परशुराम भजन प्रस्तुत किया गया। परशुराम चालीसा का सामूहिक पाठ किया गया। परिषद के सचिव केशव कुमार मिंटू ने बताया कि कार्यक्रम में उपस्थित समाज के लोगों ने बिहार की जातीय जनगणना में भूमिहार ब्राह्मण का नाम जातीय जनगणना से छोड़ देने पर दु:ख व्यक्त किया एवं प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को पत्र भेजकर बिहार में जातीय जनगणना की सूची में भूमिहार ब्राह्मण नाम की जाति को सूचीबद्ध करने की अपील की।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय भूमिहार ब्राह्मण परिषद के मुख्य संरक्षक शुकदेव ओझा, राष्ट्रीय अध्यक्ष नित्यानंद शर्मा, बिहार विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर डीसी राय, प्रॉक्टर वीएस राय, पूर्व मंत्री सुरेश शर्मा, लंगट सिंह महाविद्यालय के प्राचार्य ओपी राय, बिहार मोटर फेडरेशन के अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह, डॉ. हरेंद्र कुमार, प्रसिद्ध अधिवक्ता शंभू प्रसाद सिंह, कथावाचक मनीष माधव, डॉ. नवनीत शांडिल्य, मुकुंद कुमार, दिलीप सत्य मारगी, अभिषेक ओझा, दीपक कुमार, अमोद कुमार, सुरेंद्र ठाकुर, विकास कुमार, हेमंत कुमार, नवीन, राघव कुमार, राजेश कुमार, राजन कुमार, अमित कुमार, प्रभात कुमार, अमित, एस ओझा, गुलशन कुमार, मुकेश शर्मा, जितेंद्र कुमार, दौलत कुमार, गुलटेन कुमार, अमोल कुमार, अजय ओझा, सच्चिदानंद सिंह, राजवर्धन, नरेंद्र कुमार ओझा आदि उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।