Gopalganj Police Targets 20 Notorious Land Mafia in Fulwaria हथुआ अनुमंडल के विभिन्न थानों में 97 भू-माफिया चिह्नित, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsGopalganj Police Targets 20 Notorious Land Mafia in Fulwaria

हथुआ अनुमंडल के विभिन्न थानों में 97 भू-माफिया चिह्नित

फुलवरिया में सबसे अधिक 20 कुख्यात भू-माफिया चिह्नित से सर्वाधिक औसतन 20 कुख्यात भू-माफियाओं को चिह्नित किया गया है। इनमें मझिरवा कला टोला फक्कड़पुर गांव से दो, माड़ीपुर से पांच, फुलवरिया से पांच तथा...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजWed, 30 April 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
हथुआ अनुमंडल के विभिन्न थानों में 97 भू-माफिया चिह्नित

फुलवरिया में सबसे अधिक 20 कुख्यात भू-माफिया चिह्नित सूचियों के आधार पर कार्रवाई करने में जुटी गोपालगंज पुलिस फुलवरिया। एक संवाददाता फुलवरिया श्रीपुर सहित हथुआ अनुमंडल क्षेत्र के विभिन्न थानों से कुल 97 भू-माफियाओं को चिह्नित किया गया है। संबंधित थानाध्यक्षों के माध्यम से इनकी सूची तैयार कर एसपी को भेजी गई है। हथुआ एसडीपीओ आनंद मोहन गुप्ता ने सोमवार को बताया कि फुलवरिया श्रीपुर क्षेत्र से सर्वाधिक औसतन 20 कुख्यात भू-माफियाओं को चिह्नित किया गया है। इनमें मझिरवा कला टोला फक्कड़पुर गांव से दो, माड़ीपुर से पांच, फुलवरिया से पांच तथा अन्य विभिन्न गांवों के भू-माफिया शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी गई है।

इसके तहत संबंधित थानों में कैंप लगाकर पीड़ितों के भूमि से जुड़े दस्तावेजों की गहन छानबीन की जाएगी। जांच के बाद ऑन द स्पॉट निष्पादन करते हुए दोषी भू-माफियाओं के विरुद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इधर सारण रेंज के डीआईजी निलेश कुमार ने जानकारी दी कि यह कार्रवाई बिहार सरकार व गृह विभाग के निर्देश पर की जा रही है। ताकि भूमि विवादों से जुड़े अपराधों पर अंकुश लगाया जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।