निजी अस्पताल से तीस लाख की चोरी मामले में साझेदारों समेत नौ के खिलाफ केस दर्ज
झाझा में एक निजी अस्पताल के साझीदारों पर करीब तीस लाख रूपए के साजो सामान की चोरी का आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता संदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि 24 अप्रैल की रात उनके साथी और अन्य लोग अस्पताल का...

झाझा । निज संवाददाता एक निजी चिकित्सालय के साझीदार व उनके परिजनों द्वारा ही चिकित्सालय के करीब तीस लाख रूपए मूल्य के साजो सामान की चोरी कर ले जाने के आरोप के मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। इस क्रम में झाझा थाना के शैर गांववासी संदीप कुमार द्वारा थाना में दिए आवेदन में अपने स्थानीय महिला महाविद्यालय के सामने स्थित मकान में वह व उसके तीन अन्य साथियों द्वारा मिलकर चलाए जा रहे एक निजी अस्पताल की करीब तीस लाख रूपए मूल्य की संपत्ति बीते 24 अप्रैल की रात अन्य तीन साझेदारों व उनके लोगों द्वारा ही चुरा ले जो का आरोप लगाया था।
पुलिस ने उक्त आवेदन के आधार पर जमुई के मोहनपुर थाना के डोमामडहर का रवि कुमार,पटना जिले के बख्तियारपुर के अब्बूमोहम्मदपुर का शशिरंजन,संदलपुर,महेंद्रु,बहादुरपुर का सौरभ कुमार तथा अब्बूमोहम्मदपुर,बख्तियारपुर के लालदेव प्रसाद व पटना के संदलपुर,महेंद्रु,बहादुरपुर के सुरेंद्र प्रसाद एवं चार अज्ञात कुल नौ आरोपितों के विरूद्ध मामला दर्ज कर लेने की बात बताई है। बकौल आवेदक,चोरी गए सामानों में दस बेड,चार एनआईसीयू,चार मॉनिटर,ईसीजी मशीन दो,ऑक्सीजन सिलिंडर दो,एसी पांच,इंवर्टर बैट्री चार जनरेटर एक,सीसीटीवी कैमरे दस,एलईडी टीवी दो तथा लगभग दस लाख रूपए मूल्य की दवाएं एवं ओटी का सारा सामान व सारे दस्तावेज चोरी चले जाने का आरोप लगाया था। बताया कि उसके दस हजार रूपए माहवारी की दर से 1.10 लाख रूपए किराया भी अब तक बकाया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।