ग्रीन वैली की कोमल ने 96 प्रतिशत अंकों के साथ स्कूल टॉप किया
आईसीएसई के बुधवार को जारी हुए परीक्षा परिणाम में ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल सेलाकुई के छात्र-छात्राओं का जलवा रहा। स्कूल ने दसवीं और बारहवीं का शत प्रतिश
आईसीएसई के बुधवार को जारी हुए परीक्षा परिणाम में ग्रीन वैली पब्लिक स्कूल सेलाकुई के छात्र-छात्राओं का जलवा रहा। स्कूल ने दसवीं और बारहवीं का शत-प्रतिशत परिणाम रहा। दसवीं की छात्रा कोमल ने 96 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया। 94.2 प्रतिशत अंकों के साथ श्रेया सिंह दूसरे और 92 प्रतिशत अंकों के साथ रोशन कुमार तीसरे स्थान पर रहे। टॉपर छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों और अपने परिजनों को दिया। हाईस्कूल की टॉपर कोमल ने बताया कि डीआरडीओ में वैज्ञानिक बनकर देश के लिए आधुनिक रक्षा उपकरण और मिसाइल बनाना उसका सपना है। इसके लिए अभी से लक्ष्य निर्धारित कर दिया है। श्रेया सिंह का सपना पायलट कर आसामान में ऊंची उड़ान भरने का है जबकि रोशन कुमार प्रोफेसर बनकर समाज को शिक्षा से रोशन करना चाहते हैं। परीक्षा परिणाम आने पर विद्यालय के प्रबंधक एमपी कुंडलिया और प्राचार्य निधि लखेड़ा ने मेधावी छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर खुशी मनाई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।