सेवानिवृत शिक्षको को हाथो हाथ मिला सेवानिवृति लाभ
सिमडेगा में डीएसई कार्यालय में बुधवार को सेवानिवृत्त शिक्षकों को सम्मानित किया गया। डीएसई दीपक राम ने शिक्षिका प्रभा प्रमोदित, बेरोनिका लकड़ा, और कुसुम लुगुन को शुभकामनाएँ दीं और उन्हें शॉल, माला,...

सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। डीएसई कार्यालय में बुधवार को कार्यक्रम आयोजित सेवानिवृत होने शिक्षको को सेवानिवृति का लाभ दिया गया। मौके पर डीएसई दीपक राम ने बुधवार को सेवानिवृत होने वाली शिक्षिका प्रभा प्रमोदित बाड़ा, बेरोनिका लकड़ा, कुसुम लुगुन को शुभकामना देते हुए सेवानिवृति का लाभ भी दिया। डीएसई ने सभी सेवानिवृत शिक्षकों को शॉल, माला, बुके एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सेवानिवृत शिक्षको को पेंशन की अंतिम स्वीकृति हेतु आदेश महालेखाकार रांची को भेजा गया पत्र, जीपीएफ, ग्रुप बीमा, अर्जित अवकाश की स्वीकृति से संबंधित आदेश पत्र दिया गया। डीएसई ने जिले के सभी शिक्षकों एवं शिक्षक संघ से वैसे शिक्षक जो सेवानिवृत होने वाले हैं उन्हें जागरूक करते हुए सेवानिवृत्ति से कम से कम तीन माह पूर्व अपने संपूर्ण कागजात जिला कार्यालय को जमा करने के लिए जागरूक करने की बात कही।
ताकि उनका सेवानिवृत्ति से संबंधित सभी लाभ ससमय दिया जा सके। इधर सेवानिवृत शिक्षको ने भी डीएसई एवं सभी कर्मियो के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर बीईईओ अरुण कुमार पांडे, शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा, संजय राम, राम संजय, बॉबी देवी, परवीन बाड़ा, हीरालाल साहू, विशाल वर्मा आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।