delhi news massive fire broken out in open market area of at dilli haat in kidwai nagar area दिल्ली हाट में भीषण आग; 26 दुकानें खाक, सरकार ने दिया मदद का भरोसा, होगी जांच- VIDEO, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर Newsdelhi news massive fire broken out in open market area of at dilli haat in kidwai nagar area

दिल्ली हाट में भीषण आग; 26 दुकानें खाक, सरकार ने दिया मदद का भरोसा, होगी जांच- VIDEO

दिल्ली के किदवई नगर इलाके में स्थित दिल्ली हाट में भीषण आग लग गई है। फायर ब्रिगेड को रात 8.55 बजे आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं।

Krishna Bihari Singh लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 May 2025 01:11 AM
share Share
Follow Us on
दिल्ली हाट में भीषण आग; 26 दुकानें खाक, सरकार ने दिया मदद का भरोसा, होगी जांच- VIDEO

राष्ट्रीय राजधानी के आईएनए स्थित दिल्ली हाट में बुधवार रात को भीषण आग लग गई। आग लगने के बाद दमकल की 14 गाड़ियों ने मोर्चा संभाला। आग की चपेट में आकर 26 दुकानें जलकर खाक हो गईं। बचाव के काम में कुछ लोग मामूली रूप से घायल भी हुए हैं। घटना की जानकारी मिलने पर दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा मौके पर पहुंचे और दिल्ली सरकार की ओर से पीड़ित व्यापारियों को हर तरह से मदद किए जाने का भरोसा दिया।

करीब नौ बजे लगी आग

पुलिस का कहना है कि आग को पूरी तरह से बुझा दिए जाने के बाद तलाशी अभियान चलाया जाएगा, इसके बाद ही नुकसान की सही तस्वीर सामने आएगी। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की सूचना करीब नौ बजे मिली थी। इसके बाद दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। इस दौरान सरोजनी नगर थाने से भी पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे।

भीड़ होती तो बड़ा रूप ले लेता हादसा

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आग रात में लगी। आग लगने के समय हाट में भीड़ नहीं थी। यदि भीड़ होती तो यह हादसा भयानक रूप ले लेता। दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया कि समय से आग को फैलने से रोक दिया गया। आग पर काबू पा लिया गया है।

रेखा सरकार ने दिया मदद का भरोसा

दिल्ली हाट में आग लगने की घटना पर दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा- आग लगने की खबर मिलते ही अधिकारी, दमकल विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचे। आग में करीब 26 दुकानें जल गई हैं। फूड प्लाजा की तरफ भी कुछ और दुकानों को नुकसान पहुंचा है। सीएम रेखा गुप्ता ने मुझे यहां भेजा। मैं सभी को भरोसा देना चाहता हूं कि सरकार आपके साथ है।

आर्थिक मदद का वादा, हादसे की होगी जांच

दिल्ली के मंत्री कपिल मिश्रा ने कहा- आग में अपनी दुकानें खोने वाले व्यापारियों को आर्थिक मदद दी जाएगी। सभी कारोबारियों की दुकानें फिर से लगाई जाएंगी। हम आग लगने की वजहों की जांच करेंगे। जांच में जो भी दोषी पाया जाएगी, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जांच में जो भी कमियां सामने आएंगी। उन पर विचार किया जाएगा। सरकार सख्त कदम उठाएगी।

तेजी से फैली आग, करोड़ों का नुकसान

दिल्ली हाट के एक दुकानदार ने कहा- आग लगने से भारी नुकसान हुआ है। आग में करीब 27 से 28 दुकानें जलकर खाक हो गई हैं। ऐसा लग रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी क्योंकि आग लगने से पहले अचानक लाइट चली गई थी। आग बहुत तेजी से फैली। इसमें करोड़ों रुपये का नुकसान हुआ है।

व्यावसायिक इमारतों में शुरू हुई जांच

इस बीच दिल्ली में आग लगने की घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए दिल्ली नगर निगम प्रशासन ने कदम उठाना शुरू कर दिया है। एमसीडी के अधिकारियों और कर्मचारियों ने राजधानी की सभी व्यावसायिक इमारतों में अग्नि सुरक्षा उपकरणों की जांच शुरू कर दी है।

नियमों के उल्लंघन पर लाइसेंस होगा कैंसिल

नियमों को उल्लंघन करने वाले रेस्तरां, होटल और खाने पीने से जुड़ी दुकानों के संचालकों का लाइसेंस रद्द करने पर भी फैसला लिया जाएगा। बीते वर्ष दिसंबर में राजौरी गार्डन में एक रेस्तरां में आग लगने की घटना के बाद कई रेस्तरां को सील कर दिया गया है। इस साल अप्रैल तक ऐसे 80 से अधिक रेस्तरां को सील किया गया है।

(हिन्दुस्तान संवाददाता और एजेंसियों के इनपुट पर आधारित)