Simdega District Establishment Day Celebrated with Cultural Events and Competitions राज्य का सबसे प्यारा और अनोखा जिला है सिमडेगा: डीईओ, Simdega Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsSimdega NewsSimdega District Establishment Day Celebrated with Cultural Events and Competitions

राज्य का सबसे प्यारा और अनोखा जिला है सिमडेगा: डीईओ

सिमडेगा में जिला स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, लेखन और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डीईओ मिथलेश...

Newswrap हिन्दुस्तान, सिमडेगाWed, 30 April 2025 11:26 PM
share Share
Follow Us on
राज्य का सबसे प्यारा और अनोखा जिला है सिमडेगा: डीईओ

सिमडेगा,जिला प्रतिनिधि। जिला स्थापना दिवस के मौके पर बुधवार को जिला मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, लेखन प्रतियोगिता और चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन डीईओ मिथलेश केरकेट्टा, डीएसई दीपक राम, स्कुल के प्रचार्य अब्राहम केरकेट्टा आदि ने दीप जलाकर किया। मौके पर अतिथियो ने जिलेवासियों को स्थापना दिवस की बधाई देते हुए कहा कि हमारा जिला सरल एवं सद्गुणों से भरा हुआ हैं। भौगोलिक परिदृश्य अन्य जिलों से प्यारा और अनोखा है। झारखंड की मूल संस्कृति जो हमें हमारे पूर्वजों जैसे भगवान बिरसा मुंडा एवं सिद्धू कान्हो से प्राप्त है वह सिमडेगा जिला में दिखाई देता है।

शिक्षा के माध्यम से हम समाज और देश में बदलाव ला सकते हैं और 2047 तक देश को सुपर पावर बनाने की जो सोच है उसको आगे बढ़ाने में अपना सहयोग दे सकते हैं। उन्होने कहा कि जिला ने विभिन्न क्षेत्रों में पिछले 24 वर्षों में उत्तरोत्तर विकास किया है परंतु इसकी गति को और तेज करने के लिए आज हम सब प्रण लें की सभी अपने-अपने क्षेत्र में ईमानदारी पूर्वक कार्य करेंगे। इसके बाद स्कुल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश कर लोगों का मन मोह लिया। लेखन प्रतियोगिता में सपना कुमारी, नेहा कुमारी और आरती कुमारी एवं चित्रकला प्रतियोगिता में करण कुमार ठाकुर,शाहिद नायक और सुमंती प्रधान ने क्रमश: प्रथम,दुसरा और तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। विजेताओं को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। पीपीटी के माध्यम से बच्चों को जिले की विभिन्न पर्यटक स्थलों को दिखलाया गया। कार्यक्रम में मंच संचालन शिक्षक संजीव कुमार एवं छात्र शुभेच्छा दास ने किया। वहीं धन्यवाद ज्ञापन करते हुए शिक्षक सत्यजीत कुमार ने अतिथियों, मीडिया कर्मी एवं विद्यालय के शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारियों का आभार प्रकट किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।