Seven Armed Robbers Attack Employee in Laksar Steal Motorcycle and Money युवक से मोबाइल और नगदी लूटने का आरोप, Roorki Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRoorki NewsSeven Armed Robbers Attack Employee in Laksar Steal Motorcycle and Money

युवक से मोबाइल और नगदी लूटने का आरोप

लक्सर, संवाददाता। देर रात को कंपनी से ड्यूटी करके लौट रहे युवक को सोलानी पुल के पास बदमाशों ने घेर लिया। युवक का मोबाइल फोन और 900 रुपये छीनकर भाग गए।

Newswrap हिन्दुस्तान, रुडकीTue, 29 April 2025 05:39 PM
share Share
Follow Us on
युवक से मोबाइल और नगदी लूटने का आरोप

लक्सर के भूरना गांव निवासी राजकुमार त्यागी का बेटा रजत सिडकुल हरिद्वार की एक प्राइवेट कंपनी में कर्मचारी है। सोमवार रात करीब 11.30 बजे तक उसने कंपनी में ड्यूटी की। इसके बाद वह नगला इमरती नेशनल हाईवे की तरफ से लंढौरा-लक्सर होते हुए घर लौट रहा था। सोलानी पुल से आगे निकलकर उसने बाइक पुलिस चेकपोस्ट से कुआंखेड़ा की तरफ मोड़ी तो मुंह पर कपड़ा लपेटे हुए करीब सात बदमाशों ने सिर पर डंडा मारकर उसे नीचे गिरा दिया। इसके बाद उन्होंने रजत की जेब से मोबाइल और 900 रुपये निकाल लिए और उसकी मोटरसाइकिल लेकर जाने लगे। बदमाश जिस समय रजत की गिरी हुई बाइक खड़ी कर रहे थे, तभी पुल की तरफ से गश्त करके लौट रही लक्सर पुलिस की गाड़ी की आवाज सुनाई दी। बदमाश बाइक छोड़कर फरार हो गए। रजत ने पुलिस को पूरी बात बताई। उन्होंने आसपास जंगल में काफी देर कांबिंग की कुछ पता नहीं चला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।