विशेष अभियान चला कर पुलिस ने 18 आरोपियों को पकड़ा
गोपालगंज में पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर 24 घंटे के भीतर विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इनमें हत्या के प्रयास, एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम, पॉक्सो एक्ट और शराब से...

24 घंटे के भीतर छापेमारी कर विभिन्न थाना क्षेत्रों से हुई गिरफ्तारी न्यायिक हिरासत में भेजे गए सभी आरोपी,विभिन्न थाना क्षेत्रों में हुई कार्रवाई गोपालगंज, हमारे प्रतिनिधि। विभिन्न मामलों के आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस ने सोमवार व मंगलवार को एक विशेष अभियान चलाया। एसपी अवधेश दीक्षित के निर्देश पर जिलेभर में कई थाना क्षेत्रों में छापेमारी की गई, जिसके दौरान अलग-अलग मामलों में वांछित कुल 19 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें हत्या के प्रयास, एससी-एसटी अत्याचार निवारण अधिनियम, पॉक्सो एक्ट और शराब से जुड़े मामले शामिल हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। पुलिस ने कई अपराधिक मामलों में नामजद नगर थाने के सरेया वार्ड 5 के चंदन तिवारी व राकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया। इसी तरह पॉक्सो एक्ट के नामजद आरोपित उचकागांव थाने के महैचा गांव के लक्ष्मण राम, शराब कांड में विजयीपुर के शिवपुर के अमित कुमार बैठा, यूपी के देवरिया के भटनी थाने के पिपरा दीक्षित गांव के अजय कनौजिया, हथुआ के बरवाकपरपुरा के अभय यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उधर, कई अपराधिक कांडों में नामजद सीवान जिले के तरवारा थाने के भेड़वनिया गांव के मंटू अली, श्रीपुर के मगहा गांव के सबारक हुसैन को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। एससी एसटी कांड में नामजद बरौली थाने के सदौवा गांव के बृजकिशोर कुमार, सिसई के रितिक कुमार, भगवतिपुर के बुचुन सिंह, बैकुंठपुर के खैराआजम के प्रमोद सहनी, प्यारेपुर के सीताराम प्रसाद, मुंजा गांव के शुशील कुमार, व मीरगंज शहर के गणेश प्रसाद को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।