Protests Erupt in Dhanshpur Candlelight March and Effigy Burning Against Pakistan धानापुर में पाकिस्तान का पुतला फूंककर जताया रोष, Chandauli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsChandauli NewsProtests Erupt in Dhanshpur Candlelight March and Effigy Burning Against Pakistan

धानापुर में पाकिस्तान का पुतला फूंककर जताया रोष

Chandauli News - धानापुर में पाकिस्तान का पुतला फूंककर जताया रोष धानापुर में पाकिस्तान का पुतला फूंककर जताया रोष धानापुर में पाकिस्तान का पुतला फूंककर जताया रोष धानापु

Newswrap हिन्दुस्तान, चंदौलीWed, 30 April 2025 04:27 AM
share Share
Follow Us on
धानापुर में पाकिस्तान का पुतला फूंककर जताया रोष

धानापुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सीतापोखरी बाजार में मंगलवार की शाम पाकिस्तान का पुतला फूंककर कैंडिल जुलूस निकाला गया। वही लोगों ने पहलगाम में आतंकी घटना को लेकर रोष जताया। अंत में सभी मृतकों को भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई। इस दौरान पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ नहर चौराहों से पाकिस्तान का पुतला पूरे बाजार में भ्रमण के बाद पुन: चौराहे पर फूंका गया। इस दौरान बसपा नेता चंद्रशेखर राम ने कहा कि पाकिस्तान पर कभी भी विश्वास नहीं किया जा सकता। अब पाकिस्तान को सबक सिखाने का समय आ गया है। सारा देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। भारत की जनता हर कष्ट सह लेगी, लेकिन इस बार निर्णय हो जाना चाहिए। वहीं मेराज अहमद ने कहा कि पाकिस्तान को उसी के भाषा में जवाब देना चाहिए। अंत में सभी ने चौराहे पर दो मिनट का मौन रखा और श्रद्धांजलि दी। इसमें फरीद खा छोटन, भाजपा नेता फिरोज खा छोटू, साहब यादव, घुरहू राम, राजेश प्रधान, रामबदन, खेदन राम, बबलू, अर्जुन चौहान, अकबर खान आदि शामिल रहे। दुलहीपुर प्रतिनिधि के अनुसार चौहान एकता फाऊडेशन के जिला अध्यक्ष छांगुर चौहान के नेतृत्व में पहलगाम की घटना को लेकर कैंडल जलूस निकाला गया। इस दौरान कैंडिल जुलूस चंदासी स्थित कैंप कार्यालय से चलकर नगर के सुभाष पार्क तक पहुंचा। जहां सभा का आयोजन किया गया। वही केंद्र सरकार से आतंकियों और पाकिस्तान को कड़ा जवाब देने की बात कही गई। इस दौरान बब्बन सिंह चौहान पूर्व विधायक, धीरज चौहान, मुसाफिर सिंह चौहान, अनिल चौहान, दिनेश चौहान, छब्बी चौहान,अंशुमन चौहान, प्रकाश चौहान आदि लोग शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।