Illegal Land Occupation Raises Questions on Officials Involvement in Bhudan Committee Case उठाए सवाल: भूदान समिति की जमीन पर कैसे हो गया दोबारा कब्जा, Rampur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsRampur NewsIllegal Land Occupation Raises Questions on Officials Involvement in Bhudan Committee Case

उठाए सवाल: भूदान समिति की जमीन पर कैसे हो गया दोबारा कब्जा

Rampur News - भूदान समिति की 252 बीघा जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में अधिकारियों की भूमिका पर सवाल उठे हैं। भाजपा ने शिकायत की कि पहले भी कब्जा हटाया गया था, फिर दोबारा कैसे हुआ। डीएम के आदेश पर जांच की जा रही है...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामपुरWed, 30 April 2025 04:28 AM
share Share
Follow Us on
उठाए सवाल: भूदान समिति की जमीन पर कैसे हो गया दोबारा कब्जा

भूदान समिति की 252 बीघा जमीन पर अवैध कब्जे के मामले में अफसरों की भूमिका पर सवाल उठे हैं। भाजपा के लोगों ने कहा कि सालभर पहले भी शिकायत के बाद इस जमीन से अवैध कब्जे हटाए गए थे। उसके बाद दोबारा कब्जा कैसे हुआ, इसकी जांच कराकर संलिप्त अधिकारी-कर्मचारियों पर कार्रवाई कराई जाए। इसके साथ ही कब्जा करने वालों को भूमाफिया की श्रेणी में लाया जाए। शाहबाद में भूदान समिति की करीब 25 हेक्टेयर जमीन है। भाजपा किसान मोर्चा के पूर्व जिला महामंत्री राजकुमार गुप्ता की शिकायत के बाद डीएम के निर्देशों पर पैमाइश कराई गई तो इसमें 8 हेक्टेयर भूमि पर ही वैध पट्टे थे, बाकी 17 हेक्टेयर भूमि पर अवैध कब्जा पाया गया। इस मामले में गन्ना समिति रामपुर के सभापति विवेक पाण्डेय एड. के साथ राजकुमार एसडीएम के पास पहुंचे। उन्होंने बताया कि सालभर पहले भी इस जमीन से उनकी शिकायत पर कब्जा हटवाया गया था। सभापति ने कहा कि दोबारा कब्जा होना प्रशासन की संलिप्तता की ओर इशारा करता है। इसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाए। वहीं, राजकुमार ने मांग उठाई कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता वाली समिति की जमीन पर बार-बार कब्जा करने वालों पर प्रशासन भू-माफिया की कार्रवाई करे। उनके साथ बार के पूर्व अध्यक्ष रामौतार सिंह यादव, यूथ बार के पूर्व अध्यक्ष मनोज भारद्वाज आदि रहे।

-------

जमीन खाली कराने के बाद कब्जेदारों को चिह्नित कर दिया गया है। पहले क्या हुआ इस बारे में जानकारी नहीं है। रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। अवैध कब्जेदारों के खिलाफ जो भी कार्रवाई बनती होगी, की जाएगी। रिपोर्ट जिले पर भेजी जा रही है।

- हिमांशु उपाध्याय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।