मंत्री द्वय, सांसद, विधायक ने वीर कुंवर सिंह स्मृति सम्मान किया सम्मानित
फारबिसगंज में बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव समारोह में समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों और संस्थाओं को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर बिहार सरकार के मंत्री, सांसद, विधायक और अन्य...

फारबिसगंज, एक संवाददाता। बाबू वीर कुंवर सिंह के विजयोत्सव समारोह में फारबिसगंज में समाजसेवा में उल्लेखनीय योगदान करने वाले विभिन्न व्यक्तियों व सामाजिक संस्थाओं को क्षत्रिय समाज के द्वारा समान्नित किया गया। इस मौके पर बिहार सरकार के पीएचईडी मंत्री नीरज सिंह बबलू,आपदा प्रबंधन मंत्री विजय मंडल,सांसद प्रदीप सिंह,विधायक विद्यासागर केशरी,पूर्व विधायक देवयंती देवी ,नप की मुख्य पार्षद वीणा देवी,उप मुख्य पार्षद नूतन भारती,क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष अरुण सिंह, सचिव रमेश सिंह आदि के हाथों इन्हें ट्रॉफी व शॉल ओढ़ाकर एवं प्रशस्ति पत्र देकर बाबू वीर कुंवर सिंह स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले गणमान्य लोगों में वरीय अधिवक्ता विनय कुमार ठाकुर, लाइफ सेवियर फाउंडेशन के अध्यक्ष मनीष साहा, स्वास्थ्य सेवा के लिए लायंस क्लब के अध्यक्ष डॉ.अजय कुमार, दधीचि देहदान समिति के अध्यक्ष अजातशत्रु अग्रवाल और विनोद सरावगी, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. हलधर प्रसाद, विभिन्न क्षेत्रों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने वाली साक्षी प्रियदर्शी, उधोग-व्यापार में उल्लेखनीय कार्य के लिए युवा उधमी विजय प्रकाश,शास्त्रीय संगीत में राष्ट्रीय स्तर पर धमाल मचाने वाली सृष्टि सौभ्या, शिक्षा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने पर सेवानिवृत्त शिक्षक विद्यानंद पासवान और राशिद जुनैद, मिथिला पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर बिपुल मिश्रा आदि शामिल है। इस मौके पर क्षत्रिय समाज की महिलाएं पुरुष के अलावे शहर के गणमान्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।