मारपीट के आरोपित को किया गिरफ्तार
केवटी में, पुलिस ने लालगंज गांव के छोटू यादव को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीरें डालने और जातिसूचक टिप्पणियों के आरोप में गिरफ्तार किया। उसके खिलाफ मारपीट और 37 हजार रुपये की लूट के भी आरोप लगे हैं।...

केवटी। स्थानीय पुलिस ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनत तस्वीरें डालने के आरोप में लालगंज गांव के छोटू यादव उर्फ जाविंद यादव को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। उस पर सोशल मीडिया पर जातिसूचक टिप्पणी करने, मारपीट करने तथा दुकान में घुसकर 37 हजार रुपये लूटने का भी आरोप लगाया गया था। रोड़ेबाजी व चाकूबाजी में छह लोग घायल
हायाघाट/सुरहाचट्टी। एपीएम थाने के बलुआहा के पास रेल लाइन किनारे मंगलवार की रात नवटोल से भोज खाकर लौट रहे बलहा के ग्रामीणों पर कुछ लोगों ने रोड़ेबाजी कर दी। जब उन्होंने विरोध किया तो उच्चकों ने चाकूबाजी भी कर दी, जिसमें बलहा के छह लोग घायल हो गए। घायलों को डीएमसीएच भेजा गया है। घटना के बाद बलुआहा और बलहा के ग्रामीणों में तनाव है।
हालांकि पुलिस घटनास्थल पर कैम्प कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।