Newlywed Woman Abducted in Ramapur Chakrawa Police Investigation Underway भोरे में नवविवाहिता का अपहरण,केस दर्ज, Gopalganj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsGopalganj NewsNewlywed Woman Abducted in Ramapur Chakrawa Police Investigation Underway

भोरे में नवविवाहिता का अपहरण,केस दर्ज

रामपुर चकरवा गांव में एक नवविवाहिता का अपहरण कर लिया गया। उसकी सास ने धीरज कुमार और शिव भगत के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। अपहरण के समय नवविवाहित महिला गाय देखने का कहकर घर से बाहर गई थी, लेकिन वापस...

Newswrap हिन्दुस्तान, गोपालगंजTue, 29 April 2025 11:39 PM
share Share
Follow Us on
भोरे में नवविवाहिता का अपहरण,केस दर्ज

भोरे। एक संवाददाता स्थानीय थाने के रामपुर चकरवा गांव की एक नवविवाहिता का अपहरण कर लिया गया। मामले को लेकर अपहृता की सास ने गांव के ही धीरज कुमार व उसके पिता शिव भगत के खिलाफ थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। जिसमें कहा है कि हुसैन अंसारी के पुत्र की शादी एक सप्ताह पूर्व हुई थी। रविवार की रात में करीब एक बजे उनकी बहू गाय देखने की बात कह कर घर से बाहर निकली, लेकिन लौटकर वापस नहीं आई। आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर मालूम चला कि धीरज और शिव भगत ने बाइक से उसका अपहरण कर लिया है। सुबह में जब हुसैन की पत्नी पूछने गई तो उसके साथ गाली गलौज भी की गयी। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।