संदिग्ध परिस्थितियों में छत की कुंडी से लटकता मिला युवती का शव
Siddhart-nagar News - 29 एसआईडीडी 18: चांदनी (फाइल फोटो) 19-20: घटना की जानकारी होने पर मौके पर पहुंची पुलिस व रोते बिलखते परिजन। खेसरहा थाना क्षेत्र के छितही गांव की घटन

सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। खेसरहा थाना क्षेत्र के छितही गांव में मंगलवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक 22 वर्षीय युवती का शव छत की कुंडी से लटकता मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
छितही गांव निवासी चांदनी (22) पुत्री रामशंकर मंगलवार को दिन में करीब दो बजे घर पर अकेली थी। वह कमरे में जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर छत की कुंडी से साड़ी के फंदे के सहारे लटक गई। उसकी शादी 11 मई को होना निश्चित था, घर के लोग उसके होने वाले ससुराल करही गांव गए थे। जहां एक वृद्ध महिला की मौत हो गई थी। वहां से वापस परिजन घर पहुंचे तो देखा कि दरवाजा बंद है। उन्होंने आवाज लगाई पर चांदनी नहीं बोली। इसके बाद खिड़की तोड़ देखे तो कमरे में लटकता शव देख सभी चीख उठे। किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतार पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी चंदन कुमार ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।