कल से समाहर्ता का कोर्ट प्रातः कालीन चलेगा
गोपालगंज में समाहर्ता सह जिला दंडाधिकारी कोर्ट का समय बदला गया है। अब कोर्ट दोपहर साढ़े बारह बजे से चलेगा। हाजिरी और प्रपत्र जमा करने की अवधि सुबह साढ़े नौ से साढ़े दस बजे तक होगी। वकीलों की समस्याओं...

गोपालगंज, विधि संवाददाता । समाहर्ता सह जिला दंडाधिकारी गोपालगंज का कोर्ट गुरुवार से दोपहर साढ़े बारह बजे से चलेगा। वहीं हाजिरी पैरवी और अन्य प्रपत्र जमा करने की अवधि सुबह के साढ़े नौ से साढ़े दस बजे तक निर्धारित की गई है। इस संबंध में डीएम प्रशांत कुमार सीएच ने आदेश जारी कर दिया है। मालूम हो कि सिविल कोर्ट का संचालन प्रातः कालीन हो रहा है और समाहर्ता कोर्ट का संचालन दीवाकालीन होने से वकीलों को व्यवहारिक परेशानी हो रही है। इस संबंध में जिला विधिज्ञ संघ के महासचिव मनोज कुमार मिश्र ने डीएम को आवेदन देकर समाहर्ता कोर्ट के संचालन समय को बदलने का आग्रह किया था। उनके अनुरोध पर विचार करते हुए समय परिवर्तित करने का निर्णय लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।