Art Exhibition Celebrating Kritika Uniyal s Second Death Anniversary at Uttara Art Gallery उत्तरा आर्ट गैलरी में कला प्रदर्शनी की शुरूआत, Dehradun Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsDehradun NewsArt Exhibition Celebrating Kritika Uniyal s Second Death Anniversary at Uttara Art Gallery

उत्तरा आर्ट गैलरी में कला प्रदर्शनी की शुरूआत

घंटाघर के एमडीडीए काम्पलेक्स स्थित उत्तरा आर्ट गैलरी में यशकृतिका फाउण्डेशन की अध्यक्ष कमलेश नेगी ने स्व. कृतिका उनियाल की द्वितीय पुण्यतिथि पर चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ किया। यह प्रदर्शनी 14 से...

Newswrap हिन्दुस्तान, देहरादूनWed, 14 May 2025 05:12 PM
share Share
Follow Us on
उत्तरा आर्ट गैलरी में कला प्रदर्शनी की शुरूआत

घंटाघर के एमडीडीए काम्पलेक्स स्थित उत्तरा आर्ट गैलरी में बुधवार को यशकृतिका फाउण्डेशन की अध्यक्ष कमलेश नेगी ने स्व. कृतिका उनियाल की द्वितीय पुण्यतिथि पर चित्रकला प्रदर्शनी का शुभारंभ दीप जलाकर किया। यह प्रदर्शनी 14 से 20 मई तक चलेगी। उद्घाटन अवसर पर कृतिका के पति तथा यशकृतिका फाउण्डेशन सचिव यशपाल उनियाल, कृतिका के कलागुरु तथा चित्र लेखा आर्ट स्कूल के प्रबंधक मोहम्मद मोइन, पहाड़ों की आवाज सुनो के मैनेजिंग डायरेक्टर नरेन्द्र रौथाण, चित्रकार भरत भंडारी, साहित्यकार वेदिकावेद, प्रमोद रावत, राजेन्द्र सिंह उनियाल, सतपाल गांधी, फिल्म निर्माता दानिश, दिनेश उप्रेती, मनीष गुसाईं, भुवन मलेठा, खुशी चंदोला, ओम थपलियाल, ऊषा बिष्ट, पूजा चौहान, आरती बुटोला आदि उपस्थित थे।

प्रदर्शनी में ऑयल पेंट, वॉटर कलर, एक्रेलिक, रेखाचित्र, मिनिएचर आदि के द्वारा पोर्ट्रेट, लैंडस्केप, ऑब्सट्रेक्ट और यथार्थ कला चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। प्रमुख चित्रकार डॉ. ओम प्रकाश मिश्रा, कहकशां, चंद्रबहादुर रसाइली, राजकुमार पाण्डेय आदि के चित्रों के साथ ही प्रदर्शनी में विभिन्न स्कूल-कॉलेजों के छात्र-छात्राओं की पेंटिंग्स भी लगाई गई हैं। जिनमें मीनाक्षी नेगी, देवांगी जगूड़ी, रिया गौड़, मनन दानिष, स्नेहा कुमारी और प्रज्ञा वर्मा आदि प्रमुख हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।