Where Naxals weapons were made now the tricolour is hoisted Shah spoke on the elimination of Naxals from Karregutta जहां बनते थे नक्सलियों के हथियार, अब लहराया तिरंगा; कर्रेगुट्टा से नक्सल के खात्मे पर बोले अमित शाह, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsWhere Naxals weapons were made now the tricolour is hoisted Shah spoke on the elimination of Naxals from Karregutta

जहां बनते थे नक्सलियों के हथियार, अब लहराया तिरंगा; कर्रेगुट्टा से नक्सल के खात्मे पर बोले अमित शाह

छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर भारतीय सुरक्षा बलों को नक्सलवाद के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा बलों ने कर्रगुट्टा की पहाड़ियों से नक्सलियों का सफाया किया गया।

Himanshu Tiwari लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
जहां बनते थे नक्सलियों के हथियार, अब लहराया तिरंगा; कर्रेगुट्टा से नक्सल के खात्मे पर बोले अमित शाह

नक्सलवाद के खिलाफ लड़ाई में भारत को एक बड़ी कामयाबी मिली है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि छत्तीसगढ़ और तेलंगाना की सरहद पर स्थित कर्रगुट्टा पहाड़ियों में एक जबरदस्त ऑपरेशन के दौरान 31 खूंखार नक्सलियों को ढेर कर दिया गया है। खास बात ये रही कि 21 दिन तक चले इस ऑपरेशन में किसी भी सुरक्षाकर्मी को जान का नुकसान नहीं हुआ।

गृह मंत्री ने एक्स पर ट्वीट कर बताया कि यह कार्रवाई अत्यंत कठिन भौगोलिक परिस्थितियों और खराब मौसम के बीच अंजाम दी गई। उन्होंने कहा, "नक्सल के संकल्प में एक ऐतिहासिक सफलता प्राप्त करते हुए सुरक्षा बलों ने नक्सलवाद के विरुद्ध अब तक के सबसे बड़े ऑपरेशन में छत्तीसगढ़-तेलंगाना सीमा के कुर्रगुट्टालू पहाड़ (केजीएच) पर 31 कुख्यात नक्सलियों को मार गिराया।"

अमित शाह ने कहा, "जिस पहाड़ पर कभी लाल आतंक का राज था, वहां आज शान से तिरंगा लहरा रहा है। कुर्रगुट्टालू पहाड़ PLGA बटालियन 1, DKSZC, TSC और CRC जैसी बड़ी नक्सल संस्थाओं का मुख्यालय था, जहां नक्सल ट्रेनिंग के साथ-साथ रणनीति और हथियार भी बनाए जाते थे।"

गृह मंत्री ने कहा, "नक्सल विरोधी इस सबसे बड़े अभियान को हमारे सुरक्षा बलों ने मात्र 21 दिनों में पूरा किया और मुझे अत्यंत हर्ष है कि इस ऑपरेशन में सुरक्षा बलों में एक भी हताहत नहीं हुई। खराब मौसम और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र में भी अपनी बहादुरी और शौर्य से नक्सलियों का सामना करने वाले हमारे CRPF, STF और DRG के जवानों को बधाई देता हूं। पूरे देश को आप पर गर्व है।"