बिन्द के जवान जम्मू कश्मीर के कूपवाड़ा में हुए शहीद
बिन्द के जवान जम्मू कश्मीर के कूपवाड़ा में हुए शहीद बिन्द के जवान जम्मू कश्मीर के कूपवाड़ा में हुए शहीद बिन्द के जवान जम्मू कश्मीर के कूपवाड़ा में हुए शहीद बिन्द के जवान जम्मू कश्मीर के कूपवाड़ा में...

बिन्द के जवान जम्मू कश्मीर के कूपवाड़ा में हुए शहीद पति के मोबाइल से पत्नी के मोबाइल पर भेजा गया है मैसेज परिजनों ने कहा, कैसे हुई है मौत, इसकी जानकारी नहीं दी गयी सेना के अधिकारियों ने भी अबतक फोन कर नहीं दी है सूचना फोटो उत्तरथु 01: जवान के पार्थिव शरीर के आने का इंतजार करते उत्तरथु गांव के लोग । उत्तरथु 02 : जवान के परिजनों से मिलने जाते बिंद के बीडीओ जफरूद्दीन, सीओ रामायण कुमार व थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह। बिन्द (नालंदा), निज संवाददाता। जिले के बिंद थाना क्षेत्र के उत्तरथु निवासी व सेना के जवान के जम्मू-कश्मीर के कूपवाड़ा में शहीद होने की सूचना मिली है।
शहीद जवान गांव निवासी प्रताप राउत के पुत्र सिकंदर राउत हैं। हालांकि, सेना के अधिकारियों द्वारा अबतक परिवार को घटना के संबंध में कोई सूचना नहीं दी गयी है। परिवार वालों का कहना है कि शहीद की पत्नी के मोबाइल पर मैसेज आया था। परिवार के लोगों ने बताया कि शहीद जवान 2011 में आर्मी में ज्वाइन किया था। झारखंड के रांची में पदस्थापित थे । पाकिस्तान के साथ माहौल खराब होने पर उन्हें कुछ दिन पहले ही जम्मू बुला लिया गया था। जवान के शहीद होने की सूचना के बाद से उत्तरथु में सन्नाटा पसरा हुआ है। हर तरफ जवान के शहीद होने की चर्चा कर रहे हैं। परिजन और गांव के लोग शहीद जवान के पार्थिव शरीर के आने का इंतजार कर रहे हैं। इधर, गांव के कुछ लोग दबी जुबान से यह भी कह रहे हैं कि जवान अपने ही हथियार से खुद को गोली मार ली है। जबकि, परिजन का कहना है कि जवान की मौत कैसे हुई, इसकी जानकारी सेना के अधिकारियों द्वारा अबतक नहीं दी गयी है। जवान के पार्थिव शरीर आने के बाद ही हकीकत का पता चलेगा। इधर, एसपी भारत सोनी और बिंद के थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह का कहना है कि सेना के अधिकारियों द्वारा जवान के शहीद होने के बारे में कोई सूचना नहीं दी गयी है। रो रोकर पत्नी हो रही बार-बार बेहोश : जब से जवान के शहीद होने की खबर मिली है, उनके घर में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी व बच्चों का रो रोकर हाल बेहाल है। पत्नी बेबी देवी बार-बार बेहोश हो जा रही है। जवान की शादी करीब दस साल पहले अंबारी गांव में हुई थी। जवान के दो बच्चे हैं। एक सात साल तो दूसरा पांच साल का है। वे दो भाइयों में छोटे थे। बड़े भाई संजय राउत दिल्ली में रहकर काम करते हैं। जबकि, पत्नी दोनों बच्चों की पढ़ाई कराने के लिए बिहारशरीफ में किराया पर घर लेकर रहती हैं। परिजन से मिले बीडीओ व सीओ, दी सांत्वना : बीडीओ जफरूद्दीन, सीओ रामायण कुमार व थानाध्यक्ष चंदन कुमार सिंह उत्तरथु गांव पहुंचकर शहीद जवान के परिजन से मिले। घटना के बारे में जानकारी तथा परिवार को सांत्वना दी। बीडीओ और सीओ ने बताया कि अभीतक अधिकारिक तौर पर उन्हें जवान के शहीद होने की सूचना नहीं मिली है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।