Lakhimpur School Honors Top Students with 100 Exam Results मेधावी बच्चों को विद्यालय प्रशासन ने किया सम्मानित, Lakhimpur-khiri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLakhimpur-khiri NewsLakhimpur School Honors Top Students with 100 Exam Results

मेधावी बच्चों को विद्यालय प्रशासन ने किया सम्मानित

Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर के लॉ मटीना स्कूल में मेधावी छात्रों और उनके अभिभावकों को सम्मानित किया गया। हाईस्कूल और इंटर में रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। इंटर में तोषक अंश ने 93.2% अंक लाकर टॉप किया। हाईस्कूल में जीत प्रताप...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखीमपुरखीरीThu, 15 May 2025 02:00 AM
share Share
Follow Us on
मेधावी बच्चों को विद्यालय प्रशासन ने किया सम्मानित

लखीमपुर। शहर के लॉ मटीना स्कूल में कार्यक्रम आयोजित कर मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। बच्चों के साथ ही अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया। प्रबंधक असद रशीद व प्रधानाचार्य जसप्रीत कौर ने बताया कि हाईस्कूल व इंटर दोनों ही कक्षाओं का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। इंटर में तोषक अंश ने 93.2 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय टाप किया। दूसरे स्थान पर ज़ैनब गौरी 92.4 प्रतिशत के साथ रहीं। तीसरे स्थान पर ज़ैद मुशीर 90.6 प्रतिशत अंक लाकर रहे। इसी तरह से हाईस्कूल में 96.4 प्रतिशत अंक लाकर जीत प्रताप सिंह विद्यालय टापर बने। कुशाग्र अग्रवाल ने 96.2 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरे व अथर्व अरोड़ा 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहे।

विद्यालय के टाप-10 बच्चों में माज अहमद खान 94.4, माही राज 94.2, अनुषा सिद्दीकी 94, अग्रणी मिश्रा 93.4, सिद्धांत नारायन 93.2, मोहम्मद रईस व उत्कर्ष वर्मा 93प्रतिशत, मानस दुबे 92.8 प्रतिशत व सहेबा सिद्दीकी 92.6 प्रतिशत अंक लाकर पास हुए। हाईस्कूल के 91 बच्चों में से 30 बच्चों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक हासिल किए। बुधवार को सभी मेधावी बच्चों को विद्यालय में सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।