पुलिस मुठभेड़ में तीन बदमाश गिरफ्तार
Bijnor News - मंडावर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने लूटे गए मोबाइल और घटना में इस्तेमाल की गई बाइक बरामद की। बदमाशों ने स्वीकारा कि उन्होंने मोबाइल फोन लूटा था। एक बदमाश घायल हो गया,...

मंडावर पुलिस ने मंगलवार रात मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बदमाशों से असलाह, छात्रों से लूटा गया मोबाइल व घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की है। थाना किरतपुर के मोहल्ला अफगानान निवासी मौ. उवेश और उसके दोस्त शाहिद से मंगलवार शाम गांव बिलासपुर के पास बाइक सवार तीन बदमाशों ने मोबाइल फोन लूट लिया था। मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस के अनुसार मंगलवार देर रात मंडावर थाना प्रभारी, स्वाट टीम प्रभारी और सर्विसलांस टीम प्रभारी किशनवास नहर पुलिया पर चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान बाइक सवार तीन युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगे।
पुलिस उन्हें रोका तो उन्हें रोका तो पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पूछताछ में घायल ने अपना नाम विकुल उर्फ पाटल निवासी ग्राम किशनपुर थाना मंडावर बताया। साथियों के नाम आर्यन निवासी ग्राम किशनपुर थाना मंडावर और शंकर दयाल निवासी ग्राम बिलासपुर थाना मंडावर बताया। बदमाशों ने स्वीकारा कि मंगलवार को उन्होंने गांव बिलासपुर के पास एक युवक से मोबाइल फोन लूटा था। मंडावर थाना प्रभारी निरीक्षक राजकुमार सरोज ने बताया कि घायल बदमाश पर सात, आर्यन पर तीन व शंकर दयाल पर चार मुकदमे थाना मंडावर में दर्ज हैं। --- वर्जन... मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें एक बदमाश गोली लगने घायल हुआ था। घायल का उपचार जिला अस्पताल में कराया गया है। बदमाशों के पास से छात्र से लूटा मोबाइल बरामद हुआ है। तीनों शातिर है और पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। - संजीव बाजपेई, एएसपी सिटी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।