Community Dialogue Addresses Drainage and Road Issues in Hilsa s Ram Murti Nagar संवाद में उठीं नाली-गली की जर्जरता, अधूरी सड़क की समस्याएं, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsCommunity Dialogue Addresses Drainage and Road Issues in Hilsa s Ram Murti Nagar

संवाद में उठीं नाली-गली की जर्जरता, अधूरी सड़क की समस्याएं

संवाद में उठीं नाली-गली की जर्जरता, अधूरी सड़क की समस्याएंसंवाद में उठीं नाली-गली की जर्जरता, अधूरी सड़क की समस्याएंसंवाद में उठीं नाली-गली की जर्जरता, अधूरी सड़क की समस्याएंसंवाद में उठीं नाली-गली की...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफWed, 14 May 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
संवाद में उठीं नाली-गली की जर्जरता, अधूरी सड़क की समस्याएं

संवाद में उठीं नाली-गली की जर्जरता, अधूरी सड़क की समस्याएं हिलसा के राममूर्ति नगर में हुआ जनसंवाद कार्यक्रम एसडीओ ने समस्याओं का जल्द समाधान का दिया आश्वासन फोटो 14हिलसा03: हिलसा नगर परिषद के राममूर्ति नगर में जनसंवाद कार्यक्रम के दौरान एसडीओ प्रवीण कुमार, मुख्य पार्षद धनंजय कुमार व अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद के वार्ड संख्या पाँच राममूर्ति नगर में बुधवार को नगर जन संवाद कार्यक्रम किया गया। इसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी समस्याएं रखीं। इस दौरान नाली और गलियों की जर्जर स्थिति का मुद्दा सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। एक महिला ने कहा कि राममूर्ति नगर से चिकसौरा मार्ग तक की सड़क का 200 मीटर भाग अधूरा है।

बरसात में हम लोग घरों में फंस जाते हैं। लोगों ने नाली की खराब स्थिति, गलियों में गंदगी और सार्वजनिक शौचालयों की कमी के मुद्दे भी उठाए। कार्यक्रम में कई लोगों ने राममूर्ति नगर से कोर्ट तक पैदल मार्ग खोलने की पहल की सराहना की। इस पैदल मार्ग से अस्पताल और न्यायालय तक पहुंच आसान हो गई है। इस पहल से लोगों का नगर प्रशासन के प्रति विश्वास भी बढ़ा है। मुख्य पार्षद धनंजय कुमार ने बताया कि वृद्धजन और दिव्यांगजनों के लिए एक नई पहल शुरू की जा रही है। शीघ्र ही सर्वेक्षण कार्य शुरू किया जाएगा, ताकि लाभार्थियों को ट्राइसाइकिल, छड़ी, श्रवण यंत्र आदि सुविधाएं दी जा सकें। अनुमंडल पदाधिकारी प्रवीण कुमार ने सभी उठाई गई समस्याओं पर गंभीरता से विचार करते हुए संबंधित अधिकारियों को त्वरित निरीक्षण कर ठोस प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। कहा लोगों की आवाज हम तक पहुंची है। उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान होगा। उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि वे नगर प्रशासन के साथ मिलकर काम करें, ताकि विकास कार्यों में सुव्यवस्था बनी रहे। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद, पार्षद संतोष कुमार गुप्ता आदि मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।