संदिग्ध परिस्थितियों में कोल्हू में लगी आग
Saharanpur News - देवबंद स्टेट हाईवे पर मंगलौर पुलिस चौकी के निकट कोल्हू में संदिग्ध आग लगने से अफरातफरी मच गई। दमकलकर्मियों ने मुश्किल से आग पर काबू पाया। ठेकेदार वाजिद ने बताया कि उन्हें शक है कि आग जानबूझकर लगाई गई...

देवबंद स्टेट हाईवे स्थित मंगलौर पुलिस चौकी के निकट लगे कोल्हू में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने के कारण अफरातफरी मच गई। मौजूद लोगों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन वह विफल रहे। सूचना मिलने पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण किया स्टेट हाईवे 59 पर मंगलौर पुलिस चौकी के निकट स्थित कोल्हू पर मंगलवार देर रात वहां रखी पात्ती में अचानक आग की लपटें उठने लगी, जिसे देख कोल्हू पर काम कर रहे कर्मियों में अफरातफरी मच गई। हालांकि फायर बिग्रेड को सूचना देने के बाद इस दौरान कर्मियों के साथ अन्य लोगों ने भी आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन वह विफल रहे।
मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। कोल्हू ठेकेदार वाजिद ने बताया कि उन्हें शक है कि किसी ने जानबूझकर आग लगाई है। उनके मुताबिक पूर्व भी कोल्हू में तीन बार संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग चुकी है। बताया कि आग के कारण करीब 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से घटना की जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।