संदिग्ध हालात में युवक की मौत, हत्या का आरोप
Lakhimpur-khiri News - फूलबेहड़ में एक युवक की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने उसके ससुरालियों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। युवक अपनी पत्नी और बच्चों को ससुराल विदा कराने आया था। उसकी तबियत...

फूलबेहड़। पत्नी व बच्चों को ससुराल विदा कराने आये युवक की इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गयी। परिजनों ने ससुरालियों पर जहर देकर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मैगलगंज थाना क्षेत्र के ककरहा गांव निवासी 32 वर्षीय इसरार पुत्र भाई जी अपनी ससुराल फूलवेहड थाना क्षेत्र के मेहंदी गांव के अब्दुल वदूद के घर आया था। बताया जाता है कि उसे उल्टियां होने लगी और उसकी हालत बिगड़ने लगी। ससुर और साले उसे लेकर जिला अस्पताल ओयल पहुंचे और भर्ती कराया। इलाज के दौरान मंगलवार रात उसकी मौत हो गयी।
सूचना पर पहुंचे परिजनों ने ससुरालियों पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है काफी दिनों से उसकी पत्नी मायके में रह रही है।जिसे ले जाने के लिए ससुराल गया था।इसरार की मां ने फूलबेहड़ थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।