जय गोपाल 11वीं बार बने हेल्पिंग हैंड सोसाइटी के अध्यक्ष
Aligarh News - फोटो.. 31 पदाधिकारी बनाकर की कार्यकारिणी की घोषणा अलीगढ़। हेल्पिंग हैंड सोसाइटी अलीगढ़ के

फोटो.. 31 पदाधिकारी बनाकर की कार्यकारिणी की घोषणा अलीगढ़। हेल्पिंग हैंड सोसाइटी अलीगढ़ के नए अध्यक्ष का चयन हुआ है। इस बार भी जय गोपाल वीआईपी को फिर से 11वीं बार अध्यक्ष चुना गया। सोसाइटी ने चयन प्रक्रिया को लेकर रामघाट रोड स्थित होटल में बैठक की। बैठक में सोसाइटी के सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से ग्यारहवीं बार जय गोपाल वीआईपी को अध्यक्ष चुना। वीआईपी ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। साथ ही सोसाइटी की 31 पदाधिकारी बनाकर कार्यकारिणी की घोषणा की। जिसमें विपिन मित्तल महामंत्री, संजीव सिंघल वरिष्ठ कोषाध्यक्ष, देवेश गोयल को कोषाध्यक्ष बनाया गया। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पदम वार्ष्णेय पाइप, अतुल वार्ष्णेय, नवीन नारायण, ह्रदेश गुप्ता, एनके अग्रवाल, उपाध्यक्ष सुंदर वार्ष्णेय, अश्वनी वार्ष्णेय, आशीष डिस्पोजल, दीपक वार्ष्णेय, गौरव गुप्ता ब्रास, विजय वार्ष्णेय टायज, मनोज वार्ष्णेय लकी, संयुक्त महामंत्री एड. मनोज वार्ष्णेय, ऋषि वार्ष्णेय, विपिन गुप्ता, अजय शर्मा, वरिष्ठ संगठन मंत्री हिमांशु रॉकस्टार, लखन वार्ष्णेय, मोहित वार्ष्णेय, आरटीओ, मीडिया प्रभारी कपिल वार्ष्णेय, ललित डॉन संयुक्त मंत्री, भुवनेश दयाल, विपिन गुप्ता शांती वीडियो, विनायक अग्रवाल को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया।
बैठक में सौरभ वार्ष्णेय, विशाल वार्ष्णेय, सुमित एडमिन, शैलेश वार्ष्णेय, शिवम गांधी, सुनील कक्कर, सौरभ बंसल, अमित अग्रवाल, राजीव मित्तल, अजय वार्ष्णेय, सचिन महाजन, विकास वार्ष्णेय मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।