boycott of travel to Turkey and Azerbaijan Mamata Banerjee announcement for Group C D Top 5 News भारत में बंद होगी पाक के ‘भाईजान’ की दुकान, ग्रुप C-D के लिए ममता बनर्जी का ऐलान; टॉप 5 न्यूज, India News in Hindi - Hindustan
Hindi NewsIndia Newsboycott of travel to Turkey and Azerbaijan Mamata Banerjee announcement for Group C D Top 5 News

भारत में बंद होगी पाक के ‘भाईजान’ की दुकान, ग्रुप C-D के लिए ममता बनर्जी का ऐलान; टॉप 5 न्यूज

यह बात सामने आ चुकी है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्की के दो ड्रोन ऑपरेटर की भी मौत हो चुकी है। तुर्की के ये सैन्यकर्मी पाकिस्तान में तैनात थे और ड्रोन ऑपरेट कर रहे थे।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 14 May 2025 07:00 PM
share Share
Follow Us on
भारत में बंद होगी पाक के ‘भाईजान’ की दुकान, ग्रुप C-D के लिए ममता बनर्जी का ऐलान; टॉप 5 न्यूज

भारत में तुर्की और अजरबैजान के खिलाफ मुहिम शुरू हो गई है और अब जल्द ही इन देशों की दुकान भारत में बंद हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नौकरी से बाहर हुए स्कूलों के ग्रुप सी और डी कर्मचारियों के लिए नई घोषणा की है।

देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान के साथ:

भारत में अब बंद होगी पाक के 'भाईजान' की दुकान, नए संकट में तुर्की और अजरबैजान

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान चीन और तुर्की ने किस तरह पाकिस्तान का साथ दिया, इसे पूरी दुनिया ने देख लिया है। तुर्की और चीन निर्मित ड्रोनों का भरपूर इस्तेमाल पाकिस्तान ने भारत पर हमले के लिए किया लेकिन भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने उन सभी ड्रोनों और मिसाइलों की हवा निकाल दी। अभी भी पाकिस्तान द्वारा दागी गईं चीनी और तुर्की के मिसाइलों और ड्रोनों के अवशेष भारत में मौजूद हैं। हालांकि, भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो गया है लेकिन चीन और तुर्की के अलावा एक और देश अजरबैजान का चेहरा बेनकाब हो गया है, जिसने भाईजान बनकर पाकिस्तान का समर्थन किया था। पढ़ें पूरी खबर…

सिंधु जल समझौता पर फिर से करें विचार, सूखा गला तो गिड़गिड़ाया पाकिस्तान

पाकिस्तान ने सिंधु जल समझौते को बहाल करने के लिए फिर से भारत से गुहार लगाई है। पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय ने भारत के जल शक्ति मंत्रालय को चिट्ठी लिखकर अपील की है कि जिल सिंधु समझौते को स्थगित करने के फैसले पर पुनर्विचार करे। इंडिया टुडे ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि इस चिट्ठी में पाकिस्तान ने कहा है कि भारत का यह कदम पड़ोसी देश में गंभीर जलसंकट पैदा कर सकता है। पढ़ें पूरी खबर…

एक और पड़ोसी को IMF से मिलने जा रहा कर्ज, हिंदुओं पर अत्याचार के लिए है बदनाम

भारत से तनाव के बीच पाकिस्तान ने हाल ही में इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (IMF) से कर्ज हासिल किया है। अब भारत के एक और पड़ोसी को आईएमएफ 1.3 अरब डॉलर का कर्ज देने जा रहा है। यह देश कोई और नहीं, बल्कि बांग्लादेश है। वहां के वित्त मंत्रालय ने कहा है कि आईएमएफ जून में बांग्लादेश को 1.3 बिलियन डॉलर जारी करने वाला है। यह कदम उसके 4.7 बिलियन डॉलर के कर्ज कार्यक्रम की चौथी समीक्षा पूरी करने सुधारों पर बातचीत में सफलता हासिल करने के बाद उठाया गया है। उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश वही है, जहां पर मोहम्मद यूनुस के राज में हिंदुओं के खिलाफ जमकर अत्याचार किया जा रहा है। शेख हसीना के बांग्लादेश छोड़ने के बाद से ही बांग्लादेश में कई हिंदुओं की जान जा चुकी है। पढ़ें पूरी खबर…

ममता सरकार का ऐलान, निकाले गए ग्रुप C-D कर्मचारियों को हर महीने मिलेगा भत्ता

पश्चिम बंगाल में नौकरी से बाहर हुए स्कूलों के ग्रुप सी और ग्रुप डी कर्मचारियों के लिए राहत की खबर है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कैबिनेट बैठक के बाद ऐलान किया कि ऐसे कर्मचारियों को अब राज्य सरकार की तरफ से हर महीने आर्थिक मदद दी जाएगी। ग्रुप सी के कर्मचारियों को 25000 रुपये और ग्रुप डी के कर्मचारियों को 20000 रुपये मासिक सहायता तब तक मिलेगी, जब तक अदालत में इनकी नियुक्ति को लेकर केस लंबित है। पढ़ें पूरी खबर…

चीनी हो या तुर्की ड्रोनों का झुंड; सबको अकेले कर देगा खाक, क्या है भार्गवास्त्र?

भारतीय डिफेंस कंपनी सोलर डिफेंस एंड एयरोस्पेस लिमिटेड (SDAL) ने हार्ड किल मोड में एक नया कम लागत वाला काउंटर ड्रोन सिस्टम 'भार्गवास्त्र' डिजाइन और विकसित किया है, जो ड्रोन झुंडों के बढ़ते खतरों का सामना करने में एक बड़ी छलांग है क्योंकि ड्रोन झुंडों को छह किलोमीटर या उससे अधिक की दूरी पर ही पता लगा सकता है और उसके हमले को बेअसर कर सकता है। इस काउंटर-ड्रोन सिस्टम में इस्तेमाल किए गए माइक्रो रॉकेटों का अब गोपालपुर के सीवर्ड फायरिंग रेंज में सफल परीक्षण किया गया है, जिसमें सभी निर्धारित उद्देश्य हासिल कर लिए गए। पढ़ें पूरी खबर…